इराक से दिल्ली के रास्ते आई यह खबर...बूंदी के चर्मेश बने बंधकों के मसीहा
बूंदी. इराक में बंधक 29 भारतीय नागरिकों को लेकर बूंदी व राजस्थान सहित देशवासियों के लिए खुश खबरी आई है।
इराक से दिल्ली के रास्ते आई यह खबर...बूंदी के चर्मेश बने बंधकों के मसीहा
बूंदी. इराक में बंधक 29 भारतीय नागरिकों को लेकर बूंदी व राजस्थान सहित देशवासियों के लिए खुश खबरी आई है। इराक के नजफ में बंधक बनाकर रखे गए बूंदी जिले के 8 निवासियों सहित सभी 29 भारतीय नागरिक सकुशल लौट आए है। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने सोमवार रात नई दिल्ïली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडï्डे पर सभी का माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया है। शर्मा इनकी रिहाई के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कार्यालय भी बगदाद स्थित भारतीय दूतावास से लगातार सम्पर्क बनाए हुए था।इनमें 27 राजस्थान व 2 यूपी के निवासी थे। हवाई अडï्डे पर पहुंचे लोगों ने पहुंचने पर भारत माता की जय और वंदे मातरमï् के नारे लगाए वही भावुक होने से उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि जिंदा रहने व परिवार से मिलने की आस छोड दी। वही शर्मा ने कहा इराक से भारत सकुल जीवित लौटना ईश्ïवरीय अनुकम्पा व प्रार्थना से ही सम्भव हो पाया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज