scriptजिला कलक्टर ने नैनवां सीएचसी और जजावर में मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Kovid Investigation, Inspection, MNR | Patrika News
बूंदी

जिला कलक्टर ने नैनवां सीएचसी और जजावर में मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर अंतरसिंह नेहरा ने मंगलवार को नैनवां के सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उसके बाद कोविड 19 की जांच के लिए बना रखे जांच केन्द्र व आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया।

बूंदीJun 24, 2020 / 10:39 am

Narendra Agarwal

जिला कलक्टर ने नैनवां सीएचसी और जजावर में मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने नैनवां सीएचसी और जजावर में मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

नैनवां. जिला कलक्टर अंतरसिंह नेहरा ने मंगलवार को नैनवां के सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
उसके बाद कोविड 19 की जांच के लिए बना रखे जांच केन्द्र व आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। इसके बाद चिकित्सकों की बैठक ली। इसमें उपखंड अधिकारी श्योराम, चिकित्सालय प्रभारी डॉ. समदरलाल मीणा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत गुप्ता आदि मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने इसके बाद उपकोषाधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

कलक्टर ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण
जजावर. जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को जजावर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी से कालपुरिया रोड के ग्रेवल सडक़,राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी से टोपा घाटी व सीसोला पंचायत के बैरवा बस्ती में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों से बातचीत करते हुए भुगतान समय पर आने व पूरी मजदूरी आने सहित जानकारी ली। वहीं सीसोला में चल रहे मनरेगा कार्य में निरीक्षण के दौरान खामियां मिली। बैरवा बस्ती में चल रहे कार्य में कार्य अनुपात में नहीं मिला। जॉब कार्ड में अधूरी जानकारियां भरी मिली। जिसके बाद कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने नाराजगी जताई। इस दौरान श्योराम उपखंड अधिकारी नैनवां, जतन सिंह गुर्जर बीडीओ नैनवां, सुखेन्द्र सिंह मनरेगा जेईएन, मंदराज नागर सहायक अभियंता मनरेगा, रामप्रकाश धाकड़ सरपंच जजावर, धर्मराज मीणा सीसोला सरपंच, रमेश जैन ग्राम विकास अधिकारी जजावर, मुकेश बैरवा सचिव सीसोला, पवन नागर रोजगार सहायक जजावर मौजूद रहे।
घुमन्तू परिवारों को मिले भूखण्ड
निरीक्षण के दौरान एक घुमन्तू परिवार ने कलक्टर से स्थायी भूखंड उपलब्ध करवाने की मांग की। इस दौरान नेहरा ने प्रशासनिक अधिकारियों से सिवायचक भूमि का प्रस्ताव बनाकरजमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

Home / Bundi / जिला कलक्टर ने नैनवां सीएचसी और जजावर में मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो