scriptन्यू कॉलोनी के पट्टे बनाने का रास्ता साफ, पहला पट्टा विधायक को सौंपा | Bundi News, Bundi Rajasthan News,lease of new colony,clear the way,Fir | Patrika News
बूंदी

न्यू कॉलोनी के पट्टे बनाने का रास्ता साफ, पहला पट्टा विधायक को सौंपा

प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से न्यू कॉलोनी में 69-ए का पहला पट्टा बूंदी विधायक अशोक डोगरा को सौंपा।

बूंदीOct 15, 2021 / 08:56 pm

पंकज जोशी

न्यू कॉलोनी के पट्टे बनाने का रास्ता साफ, पहला पट्टा विधायक को सौंपा

न्यू कॉलोनी के पट्टे बनाने का रास्ता साफ, पहला पट्टा विधायक को सौंपा

न्यू कॉलोनी के पट्टे बनाने का रास्ता साफ, पहला पट्टा विधायक को सौंपा
बूंदी. प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से न्यू कॉलोनी में 69-ए का पहला पट्टा बूंदी विधायक अशोक डोगरा को सौंपा।
सभापति मधु नुवाल ने विधायक को स्वयं के आवास का यह पट्टा दिया। इस दौरान उपसभापति लटूर भाई, आयुक्त महावीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी आदि मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष माधवानी ने इस मामले को उठाया था। उन्होंने सलाहकार जी.एस. संधु को पत्र लिखकर बताया था कि पचास वर्षों से भी अधिक इन आबादी क्षेत्रों को बसे हो गए, लेकिन आज भी नगर निकाय रिकॉर्ड नहीं होने से पट्टे जारी नहीं कर रही। इस मामले में विधायक डोगरा ने भी बूंदी के हित में सरकार को पत्र लिखे। पत्र पर सरकार ने अमल किया और 69ए के नियमों में छूट दी गई। इससे बूंदी के दर्जनों परिवारों को राहत मिली। नगर परिषद ने जमा फाइलों पर पट्टे बनाने का काम शुरू कर दिया। पहला पट्टा समारोह पूर्वक सौंपा गया। इस मौके पर बालकिशन सोनी, मनीष सेन, त्रिलोक कुमावत, कर्णशंकर सैनी आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो