scriptकई जगह चालू हुए खरीद केन्द्र, तुलाई शुरू | Bundi News, Bundi Rajasthan News,lots of places,Commissioned Purchase | Patrika News
बूंदी

कई जगह चालू हुए खरीद केन्द्र, तुलाई शुरू

उपखंड के सारसला व अरनेठा गांव में गुरुवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गेहूं खरीद केंद्र शुरू किए।

बूंदीApr 09, 2021 / 09:56 pm

पंकज जोशी

कई जगह चालू हुए खरीद केन्द्र, तुलाई शुरू

कई जगह चालू हुए खरीद केन्द्र, तुलाई शुरू

कई जगह चालू हुए खरीद केन्द्र, तुलाई शुरू
समर्थन मूल्य खरीद कांटे का उद्घाटन
केशवरायपाटन . उपखंड के सारसला व अरनेठा गांव में गुरुवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गेहूं खरीद केंद्र शुरू किए। अरनेठा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने व पंचायत समिति प्रधान वीरेंद्र सिंह ने सारसला गांव में खरीद केंद्र शुरू किया।
कापरेन. क्षेत्र के सारसला में गुरुवार को समर्थन मूल्य खरीद केंद्र शुरू हुआ।
केशवरायपाटन प्रधान वीरेन्द्र सिंह हाड़ा ने कांटे की पूजा कर शुरुआत की। इस अवसर पर जीएसएस अध्यक्ष बजरंग लाल गुर्जर, क्रय विक्रय सहकारी समिति प्रबंधक जगदीश जैन, पंचायत समिति सदस्य रामगोपाल मीणा, सारसला राधा मीणा समिति व्यवस्थापक मुकेश कुमार गुर्जर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। व्यवस्थापक ने बताया कि पहले दिन एक हजार कट्टों की तुलाई हुई। खरीद केंद्र पर किसानों के लिए छाया, पानी की व्यवस्था की गई हैं। उधर, क्षेत्र के रोटेदा ग्राम सेवा सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केन्द्र शुरू हुआ। खरीद केन्द्र की शुरुआत केवीवीएस जगदीश जैन, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन, व्यवस्थापक देवकिशन सैनी ने किया।
तालेड़ा. गेहूं तुलाई में किसानों को आ रही समस्याओं को राहत दिलाते हुए कमलेश चांदना ने एडब्लूबी मंडी के सामने बालाजी नगर अकतासा में राजफैड के कांटे की गुरुवार को शुरुआत की। पिछले कुछ दिनों में किसानों को अपनी फसल को बेचने की समस्या हो रही है। केंद्र पर गेहूं तुलाई का कार्य शुरू कर दिया है।
खटकड़. कस्बे में खटकड़ केशवरायपाटन चौराहा के पास व अजेता पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को समर्थन खरीद केंद्रों पर गेहंू खरीद का कार्य शुरू हो गया है। जानकारी अनुसार गुरुवार को शाम तक लगभग 385 बैग की तुलाई हो चुकी थी। गौरतलब है कि खटकड़ व अजेता खरीद केंद्रों का संचालन राजफैड द्वारा किया जा रहा है।
पेच की बावड़ी . देवजी का थाना में गुरुवार को गेहूं समर्थन मूल्य खरीद केंद्र की शुरुआत हिण्डोली तहसीलदार केसरी सिंह ने पूजा अर्चना कर की। इस मौके पर थाना सरपंच श्योजीराम मीणा, कांंग्रेस नेता कैलाश मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार पेच की बावड़ी में खरीद केंद्र पर गेहूं की तुलाई शुरू हुई। जिसमें टोंकड़ा, भीमगंज, बिकरन आदि गांवों के किसानों ने अपनी उपज तुलाई।
भण्डेड़ा. क्षेत्र के रानीपुरा ग्राम में गुरुवार को राजफैड द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र शुरू हुआ। इस दौरान सरपंच उर्मिला गुर्जर, सहकारी समिति अध्यक्ष महावीर जैन, सुपरवाइजर आशीष, व्यवस्थापक बलवीर चौधरी आदि उपस्थिति थे। केंद्र पर गुरुवार को 513 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई।
जजावर. राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी के पास स्थित झेठाल माताजी मंदिर परिसर पर नैनवां क्रय विक्रय सहकारी समिति व जजावर ग्राम सहकारी समिति के द्वारा गुरुवार को कस्बे में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र शुरू किया गया। खरीद केंद्र की शुरुआत जजावर सरपंच रामप्रकाश धाकड़ व जीएसएस जजावर अध्यक्ष देशराज सिंह ने की। नैनवां क्रय विक्रय सहकारी समिति प्रबंधक कमलेश जैन ने बताया कि अभी सिर्फ प्रतिदिन 100 क्विंटल की खरीद टोकन से की जाएगी। सर्वप्रथम किसान सुखपाल के टोकन से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा गया। इस दौरान जीएसएसएस जजावर व्यवस्थापक महावीर सिंह, कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार जैन,मधु नागर आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो