script6 माह पहले बनी सीसी सडक़ पर करवाए डामर के पेचवर्क | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Made 6 months ago,On cc road,Get asph | Patrika News
बूंदी

6 माह पहले बनी सीसी सडक़ पर करवाए डामर के पेचवर्क

लाखेरी. कस्बे के गांधीपुरा में पालिका प्रशासन आमजन के पैसों को बेदर्दी से लुटा रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि छह माह पूर्व बनी सीसी सडक पर डामर की परत बिछा दी गई है।

बूंदीJul 08, 2020 / 10:13 pm

पंकज जोशी

6 माह पहले बनी सीसी सडक़ पर करवाए डामर के पेचवर्क

6 माह पहले बनी सीसी सडक़ पर करवाए डामर के पेचवर्क

6 माह पहले बनी सीसी सडक़ पर करवाए डामर के पेचवर्क
सरकारी रुपए का दुरुपयोग कर रहा है पालिका प्रशासन
लाखेरी. कस्बे के गांधीपुरा में पालिका प्रशासन आमजन के पैसों को बेदर्दी से लुटा रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि छह माह पूर्व बनी सीसी सडक पर डामर की परत बिछा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका प्रशासन द्वारा बजट उपलब्धता के चलते सरकारी धन को गली कूचों में काम करके खर्च किया जा रहा है। कई कार्य तो ऐसे है कि जिनकी उपयोगिता ही नहीं है। ऐसा ही नजारा गांधीपुरा में देखने को मिल रहा है। तेजाजी के चौक से ताराचंद गर्ग के मकान तक करीब 6 माह पूर्व पालिका प्रशासन ने 5 लाख रुपए से सडक़ के लगवा सीसी सडक़ का निर्माण करवाया था। निर्माण कार्य घटिया होने से कुछ हिस्सा उखडऩे लगा। अधिकारियों व संवेदक की मिलीभगत से गलती को पर्दा डालने के लिए हाल ही में कस्बे में करवाए गए सीसी सडक़ पर डामर के पेचवर्क के तहत वहां पर भी डामर की परत बिछा दी गई है। ये परत 2000 वर्गफीट की सीसी सडक़ पर डाली गई है। नेता प्रतिपक्ष हरिशंकर मेहरा ने बताया कि ये सडक़ 6 माह पूर्व ही बनी है। इस पर पेचवर्क करवा कर आमजन का पैसा फालतू बहाया जा रहा है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर ने बताया कि सडक़ गारंटी पीरियड में थी पेचवर्क का पैसा नगरपालिका नहीं देगी। ये कार्य संवेदक द्वारा ही करवाया गया है।
बजरी के बजाय काली रेत का प्रयोग
पालिका प्रशासन की लापरवाही से ठेकेदार जमकर निर्माण कार्यों में लीपापोती कर रहे है। निर्धारित मापदंड के अनुसार अनुकूल निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं करा रहे। सीसी सडक़ निर्माण में पीसीसी कार्य में मोटी रेत का उपयोग कर रहे है जबकि सरकारी कार्यों में बनास बजरी का उपयोग होता है।

Home / Bundi / 6 माह पहले बनी सीसी सडक़ पर करवाए डामर के पेचवर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो