scriptमेज नदी से अवैध बजरी भरकर ले जा रही ट्रॉली पलटी, महिला की मौत | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Mage River,Illegal gravel,Trolley ove | Patrika News
बूंदी

मेज नदी से अवैध बजरी भरकर ले जा रही ट्रॉली पलटी, महिला की मौत

लाखेरी. कस्बें में पुलिस व प्रशासन की अनदेखी से धड़ल्ले से अवैध बजरी का खनन हो रहा है।

बूंदीDec 11, 2019 / 07:42 pm

पंकज जोशी

मेज नदी से अवैध बजरी भरकर ले जा रही ट्रॉली पलटी, महिला की मौत

मेज नदी से अवैध बजरी भरकर ले जा रही ट्रॉली पलटी, महिला की मौत

लाखेरी. कस्बें में पुलिस व प्रशासन की अनदेखी से धड़ल्ले से अवैध बजरी का खनन हो रहा है। बुधवार सुबह मेज नदी से अवैध बजरी भरकर जा रही एक ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हो गई। एक गम्भीर घायल महिला को कोटा रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जाड़ला गांव के मेज नदी से बुधवार सुबह करीब आठ बजे अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मॉडल स्कूल की ओर जा रही थी। मेगा हाई-वे से नायब तहसील को घूमने वाले चौराहे पर चालक की गफलत से ट्रॉली पलट गई, जिससे ट्रॉली पर सवार चार महिलाएं नीचे दब गई। आसपास लोगों ने तीन महिलाओं को तो बाहर निकाल लिया, जबकि एक महिला झाबुआ निवासी सारा (25) ट्रॉली व बजरी के नीचे दब गई। उसे जेसीबी की सहायता से निकाला गया तब तक महिला की सांसें चल रही थी। इसके बाद उसे बाइक पर बिठाकर अस्पताल लाए, जहां पर उसका दम टूट गया। कमला (27), सुनीता (35), कमला कांजी (28) भी घायल हो गई। गम्भीर घायल कमला को कोटा रैफर किया गया है। अन्य दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार कर छुटटी दे दी गई।

Home / Bundi / मेज नदी से अवैध बजरी भरकर ले जा रही ट्रॉली पलटी, महिला की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो