scriptमहामस्तकाभिषेक एवं किया शांतिधारा | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Mahamastakabhisheka,Done peace | Patrika News
बूंदी

महामस्तकाभिषेक एवं किया शांतिधारा

दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु चौबीसी जिनालय अग्रवाल नसियां मंदिर देई में सोमवार को जैन मुनि के केश लोंच व पंचकल्याण महोत्सव का तृतीय वार्षिकोत्सव हुआ।

बूंदीFeb 24, 2020 / 08:59 pm

पंकज जोशी

महामस्तकाभिषेक एवं किया शांतिधारा

महामस्तकाभिषेक एवं किया शांतिधारा

महामस्तकाभिषेक एवं किया शांतिधारा
देई.दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु चौबीसी जिनालय अग्रवाल नसियां मंदिर देई में सोमवार को जैन मुनि के केश लोंच व पंचकल्याण महोत्सव का तृतीय वार्षिकोत्सव हुआ।
मंदिर प्रवक्ता दीपक बंसल ने बताया कि आचार्य इन्द्रनंदी महाराज के 78 वीं जन्म जयंती समारोह एवं नवम आचार्य पदारोहण महोत्सव का आयोजन भी किया गया। जिसमें सुबह मंगलाष्टक, महामस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा की गई।जिसमें प्रथमाभिषेक उच्छबलाल, विनोद कुमार, वीरेन्द्र कुमार जैन ने किया।शांतिधारा उम्मेदमल, कैलाश कुमार, राजेन्द्र, ज्ञानचंद, विजेन्द्र जैन, गोलू ने की।इसके बाद विधान का आयोजन हुआ।
आहारचर्या के बाद मुनि सुनयनंदी महाराज का केश लोंच हुआ। जिसमें पाद प्रक्षालन विजयकुमार, दर्पण जैन, शास्त्र भेंट बाबूलाल नरेन्द्र, जिनेन्द्र जैन, पिच्छिका परिवर्तन प्रेमचंद, महेन्द्र जैन, कमण्डल प्रदान चन्द्रप्रकाश विराट गर्ग, केश लोंच के पुण्यार्जक उत्सवलाल विनोद कुमार रहे। कार्यक्रम में देई सहित नैनवां व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।दो मार्च से आयोजित होने वाले सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ अष्टाह्निका पर्व के स्वधर्म इन्द्र उम्मेदमल कैलाश कुमार जैन को बनने का सौभाग्य मिला।

Home / Bundi / महामस्तकाभिषेक एवं किया शांतिधारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो