scriptमहात्मा गांधी नरेगा योजना : सौ दिन रोजगार उपलब्ध करवाने में बूंदी जिला अव्वल | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Mahatma Gandhi NREGA Scheme,Hundred d | Patrika News
बूंदी

महात्मा गांधी नरेगा योजना : सौ दिन रोजगार उपलब्ध करवाने में बूंदी जिला अव्वल

राजस्थान में जॉबकार्ड धारी श्रमिक परिवारों को महात्मा गांधी नरेगा योजना में सौ दिवस रोजगार उपलब्ध करवाने में बूंदी जिला अव्वल रहा।

बूंदीMay 29, 2020 / 07:36 pm

पंकज जोशी

महात्मा गांधी नरेगा योजना : सौ दिन रोजगार उपलब्ध करवाने में बूंदी जिला अव्वल

महात्मा गांधी नरेगा योजना : सौ दिन रोजगार उपलब्ध करवाने में बूंदी जिला अव्वल

महात्मा गांधी नरेगा योजना : सौ दिन रोजगार उपलब्ध करवाने में बूंदी जिला अव्वल
बूंदी. राजस्थान में जॉबकार्ड धारी श्रमिक परिवारों को महात्मा गांधी नरेगा योजना में सौ दिवस रोजगार उपलब्ध करवाने में बूंदी जिला अव्वल रहा। जिले में अब तक 9 परिवारों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध करवा दिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक जिले के 9 परिवार 100 दिवस रोजगार प्राप्त कर चुके, जो राजस्थान में रिकॉर्ड बन गया। बीकानेर व झालावाड़ में 2-2 तथा अलवर व नागौर में एक-एक सहित पूरे राजस्थान में अब तक कुल 15 परिवारों ने ही 100 दिवस रोजगार प्राप्त किया।
नरेगा में आवेदन करने दौड़े श्रमिक
पेच की बावड़ी. कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को मनरेगा के तहत रोजगार चाहने को लेकर श्रमिकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लोग अपने गांव आ गए और यहां कामधंधा नहीं है। ऐसे में गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र पर रोजगार पाने के लिए भीषण गर्मी के चलते भी लोग पहुंचे।

Home / Bundi / महात्मा गांधी नरेगा योजना : सौ दिन रोजगार उपलब्ध करवाने में बूंदी जिला अव्वल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो