scriptअल्पसंख्यक के पिछड़ेपन को दूर करने के प्रयास होंगे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Minority,Backwardness,away,Effort | Patrika News
बूंदी

अल्पसंख्यक के पिछड़ेपन को दूर करने के प्रयास होंगे

राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी रविवार को बूंदी आए और कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

बूंदीJan 19, 2020 / 09:03 pm

पंकज जोशी

पंचायतराज चुनाव व नगर निकाय चुनाव में जुटने का कार्यकर्ताओं से किया आव्हान

पंचायतराज चुनाव व नगर निकाय चुनाव में जुटने का कार्यकर्ताओं से किया आव्हान

-राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बूंदी आए
बूंदी. राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी रविवार को बूंदी आए और कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कागजी ने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यक बहुत पिछड़ा हुआ है। सभी जिलों में जाकर इसके बारे में अधिकारियों से चर्चा करेंगे और पिछड़पने को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायतराज चुनाव व नगर निकाय चुनाव में जुटने का आव्हान किया है। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष मेहमूद अली की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस दौरान के.पाटन के पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव भरत शर्मा, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, पार्षद टीकम जैन, पंकज जैन, सेवादल महिला जिलाध्यक्ष कैलाश गौड़, कामगार कांग्रेस की महिला अध्यक्ष रिहाना बानो, मीडिया प्रभारी लक्की देवेश कलोसिया आदि मौजूद थे।
समस्या का सौंपा ज्ञापन
राजस्थान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी का बूंदी बायपास तिराहे पर शहरकाजी गुलामे गौस व पूर्व वक्फ कमेटी सदर मौलाना असलम सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने साफा बंधवाकर स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष को मुस्लिम समुदाय की समस्याएं व बाबा मीरा साहब का रास्ता बहाल कराने को लेकर ज्ञापन दिया। कांग्रेस नेता महबूब शेरवानी की अगुवाई में के.एन.सिंह चौराहे पर स्वागत किया गया। इस दौरान शकील बेगाना, अल्ताफ भाई, ओमप्रकाश तम्बोली, रहमान कुरैशी आदि मौजूद थे।

Home / Bundi / अल्पसंख्यक के पिछड़ेपन को दूर करने के प्रयास होंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो