scriptराष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में बजरी खनन करते चार ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त | Bundi News, Bundi Rajasthan News,National Chambal Gharial Sanctuary Ar | Patrika News
बूंदी

राष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में बजरी खनन करते चार ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त

राष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में सूनगर गांव के पास अवैध बजरी खनन का कार्य प्रशासन की सख्ती के बाद भी नहीं रुक पाया।

बूंदीApr 05, 2020 / 11:12 pm

पंकज जोशी

राष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में बजरी खनन करते चार ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त

राष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में बजरी खनन करते चार ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त

राष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में बजरी खनन करते चार ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त
-पुलिस देखकर बजरी माफिया ट्रैक्टर छोड़ भागे
केशवरायपाटन. राष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में सूनगर गांव के पास अवैध बजरी खनन का कार्य प्रशासन की सख्ती के बाद भी नहीं रुक पाया। शनिवार रात को वृत्ताधिकारी दीपक गर्ग के नेतृत्व में वन विभाग एवं घडिय़ाल विभाग की टीम ने छापा मारकर बजरी भरकर केशवरायपाटन की ओर आ रहे चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को छोडकऱ फरार हो गए। वनपाल सुमित कलौजिया ने बताया कि रात को गांव की ओर पहुंची टीम को यह ट्रैक्टर- ट्रॉली नजर आए। जिनमें बजरी भरी थी।चारों ट्रैक्टर को लेकर केशवरायपाटन आए। पुलिस ने सभी को जब्त कर लिया।
मुश्तैदी से डंटे पुलिसकर्मी
केशवरायपाटन. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन में स्वयंसेवकों की सेवाएं कम नहीं हो रही। कोटा-दौसा मेगा स्टेट हाइवे पर नाकेबंदी कर खड़े पुलिस कर्मियों की मुश्तैदी से अब कोई प्रवेश नहीं कर रहा। यातायात प्रभारी भंवरसिंह के साथ सडक़ के किनारे विलायती बबूलों की छाया में बैठकर ड्यूटी से पीछे नहीं हट रहे। एक पखवाड़े से इस जंग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, समाज सेवी संस्थाएं लोगों की सेवा करने में थक नहीं रहे।

Home / Bundi / राष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में बजरी खनन करते चार ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो