scriptगोकुलपुरा बांध का विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Of Gokulpura dam,Development Officer, | Patrika News
बूंदी

गोकुलपुरा बांध का विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

क्षेत्र की गुढा गोकुलपुरा ग्राम पंचायत के बांध की मोरी के पास हुए गड्ढे का मंगलवार को विकास अधिकारी मोहनलाल मीणा ने जायजा लिया। वह करीब एक घंटे तक बांध पर रुके।

बूंदीMar 31, 2020 / 09:58 pm

पंकज जोशी

गोकुलपुरा बांध का विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

गोकुलपुरा बांध का विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

गोकुलपुरा बांध का विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
हिण्डोली. क्षेत्र की गुढा गोकुलपुरा ग्राम पंचायत के बांध की मोरी के पास हुए गड्ढे का मंगलवार को विकास अधिकारी मोहनलाल मीणा ने जायजा लिया। वह करीब एक घंटे तक बांध पर रुके। आस-पास के क्षेत्र का हाल देकर साथ में आए कनिष्ट अभियंता रामराज मीणा को तत्काल प्रभाव से मरम्मत के इस्टीमेट तैयार कर भिजवाने को निर्देश दिए। मीणा ने बताया कि जिस स्थान पर गड्ढा हुआ वहां मिट्टी हटाकर उपचार किया जाएगा। मिट्टी के कट्टों से बांध का उपचार किया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में कोई परेशानी नहीं हों। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी पपीता मीणा, धर्मराज राव मौजूद रहे।
दिन में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
रामगंजबालाजी. खेतों में गेहूं की कटाई शुरू हो गई, ऐसे में कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए दिन में सुबह दस से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी।बिजली निगम के कनिष्ट अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि मांगली, नमाना, दौलाड़ा, छत्रपुरा ग्रिड स्टेशन से फसल कटाई तक दिन में बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी।

Home / Bundi / गोकुलपुरा बांध का विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो