scriptबकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,of outstanding consumers,connection,b | Patrika News
बूंदी

बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। देई कनिष्ठ अभियंता राजेश धाकड़ ने बताया कि 12 बकायादारों के कनेक्शन काटे एवं 3 गांव के उपभोक्ताओं के बकाया राशि पर ट्रांसफार्मर जब्त किए।

बूंदीNov 29, 2021 / 07:22 pm

पंकज जोशी

बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
देई. जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। देई कनिष्ठ अभियंता राजेश धाकड़ ने बताया कि 12 बकायादारों के कनेक्शन काटे एवं 3 गांव के उपभोक्ताओं के बकाया राशि पर ट्रांसफार्मर जब्त किए। साथ ही अलग अलग टीम बनाकर मौके पर 2.8 लाख रुपए वसूले। टीम में कनिष्ठ अभियंता सावन सोनी, तकनीकी सहायक पीताम्बर मीना आदि मौजूद रहे।
सुवासा. जयपुर विद्युत वितरण निगम ने नोताड़ा भोपत के कृषि कनेक्शन के 14 बकायादारों के कनेक्शन काटे हैं। इनमें से तीन ट्रांसफार्मर उतारे गए एवं अन्य 11 उपभोक्ताओं के मीटर व डोरी खोल कर कार्यालय में जब्त किए। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता भूपेंद्र मीणा, कर्मचारी लोकेश, हंसराज एवं हनुमान मीणा मौजूद रहे।

 


सरपंच को किया सम्मानित
नोताड़ा. इन्द्रा गांधी पंचायतीराज संस्थान जयपुर में आयोजित जय मिनेष आदिवासी विश्वविद्यालय कोटा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह में विश्वविद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। इसमें देईखेड़ा सरपंच राजकुमार मीणा को भी प्रशस्ती पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए देईखेड़ा सरपंच राजकुमार मीणा द्वारा एक लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक भी जय मिनेष आदिवासी शैक्षणिक समिति अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा, संस्थान संयुक्त सचिव कुंजीलाल मीणा को सुपुर्द किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस नेता महावीर मीना, अशोक मीना, रामेश्वर मीणा आदि मौजूद रहे।

Home / Bundi / बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो