scriptजातीय समीकरण के आधार पर तय करेंगे प्रत्याशी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,On the basis of ethnic equation,Will | Patrika News
बूंदी

जातीय समीकरण के आधार पर तय करेंगे प्रत्याशी

हिण्डोली. क्षेत्र के चार भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को तेजाजी पाल पर हुई। जिसमें जिला सह प्रभारी ऋषि बंसल ने कहा कि पार्टी जिताउ, टिकाउ एवं जातीय समीकरण के आधार पर प्रत्याशी तय करेगी।

बूंदीNov 01, 2020 / 07:36 pm

पंकज जोशी

जातीय समीकरण के आधार पर तय करेंगे प्रत्याशी

जातीय समीकरण के आधार पर तय करेंगे प्रत्याशी

जातीय समीकरण के आधार पर तय करेंगे प्रत्याशी
हिण्डोली. क्षेत्र के चार भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को तेजाजी पाल पर हुई। जिसमें जिला सह प्रभारी ऋषि बंसल ने कहा कि पार्टी जिताउ, टिकाउ एवं जातीय समीकरण के आधार पर प्रत्याशी तय करेगी। बैठक में क्षेत्र के 42 ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और आवेदन सौंपे। आवेदन चुनाव संयोजक ओम भगवती सिंह व प्रभारी हेमराज नागर ने लिए। बैठक में जिला चुनाव संयोजक गोपाल पचेरवाल, जिलाध्यक्ष छीतर लाल राणा, भाजपा नेता ओमेंद्र सिंह हाडा, अर्चना कंवर आदि मौजूद थे।

 


ईमानदार व्यक्ति को बनाएं उम्मीदवार
लाखेरी. कस्बे के मेगा हाइवे के नजदीक पहाड़ी की तहलटी में शनिवार को पंचायत चुनावों व हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांगे्रस की बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ईमानदार व निष्ठावान और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति को टिकट दें।
जिला परिषद के वार्ड 15 की 9 पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी गुटबाजी में बंटकर बिना निष्ठावान लोगों को भी पार्टी का टिकट दे देते हैं, जबकि सबको साथ लेकर चलने वाले एवं पार्टी में निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिले। पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, पूर्वप्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा, बडाखेडा के सरपंच प्रदीप सिंह हाड़ा सहित कई सरपंचों ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान ईंट भट्टा एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश पारेता, रामगोपाल मीणा, अब्दुल लतीफ खान, चौथमल पंचौली, सन्मति हरकारा, विपिन शर्मा, राजेंद्र मीणा आदि मौजूद थे।

Home / Bundi / जातीय समीकरण के आधार पर तय करेंगे प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो