scriptनाकाबंदी पर तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने की जांच | Bundi News, Bundi Rajasthan News,On the blockade,Deployed police,Healt | Patrika News
बूंदी

नाकाबंदी पर तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने की जांच

नाकाबंदी के दौरान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को रोकर पूछताछ की।

बूंदीApr 02, 2020 / 10:01 pm

पंकज जोशी

नाकाबंदी पर तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने की जांच

नाकाबंदी पर तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने की जांच

नाकाबंदी पर तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने की जांच
तालेड़ा. नाकाबंदी के दौरान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को रोकर पूछताछ की। नाकाबंदी पर तैनात सहायक पुलिस उप निरीक्षक रणवीर सिंह व स्वास्थ्य कर्मी नदीम खान ने बताया तेलंगाना से नागौर जा रहे लोगों की जांच की गई। इसी प्रकार अन्य शहरों के लिए निकले लोगों से भी गहन पूछताछ की गई।सभी का स्वास्थ्य जांचा।
लबान. सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा ने गुरुवार को खेतों पर जाकर काश्तकारों से समझाइश की।
कापरेन. लॉकडाउन के चलते कापरेन कस्बे में शुक्रवार को बाजार बंद रहेंगे। सुबह 8 से 11 बजे तक ही खरीदारी की जा सकेगी।
सडक़ों पर पसरा रहा सन्नाटा
केशवरायपाटन. लॉकडाउन में कस्बे में गुरुवार को सन्नाटा पसरा रहा। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखकर लोगों ने घरों में रहना ही मुनासिब समझा।सडक़ों पर सन्नाटा दिखा। लोग जरूरी होने पर ही बाहर निकले।

Home / Bundi / नाकाबंदी पर तैनात पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो