scriptमकानों के ऊपर होकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Over the houses,Passing 11 kv,power l | Patrika News
बूंदी

मकानों के ऊपर होकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन

बांसी गणेश कॉलोनी के एक दर्जन से अधिक मकानों के ऊपर से होकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन से यहां के निवासी कई बार करंट की चपेट में आ चुके। समय रहते विभाग ने लाइन को नहीं हटाया तो कभी भी बड़ी घटनाहोने से इनकार नहीं किया जा सकता।

बूंदीApr 23, 2021 / 08:50 pm

पंकज जोशी

मकानों के ऊपर होकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन

मकानों के ऊपर होकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन

मकानों के ऊपर होकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन
कई बार घटित हो चुकी घटनाएं, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
भण्डेड़ा. बांसी गणेश कॉलोनी के एक दर्जन से अधिक मकानों के ऊपर से होकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन से यहां के निवासी कई बार करंट की चपेट में आ चुके। समय रहते विभाग ने लाइन को नहीं हटाया तो कभी भी बड़ी घटना
होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी के अनुसार आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से मकानों के ऊपर से होकर लम्बे समय से बिजली के तार निकले हुए हैं। बस स्टैंड की तरफ के कुछ मोहल्ले एवं जलदाय विभाग के नलकूप पर बिजली सप्लाई दे रखी है। यह लाइन मकानों के ऊपर से होकर गुजरने से तेज हवा चलने पर तार आपस में टकराने से मकानों पर चिंगारियां गिरती है। कई बार तार टूटकर जमीन पर भी गिर चुके। जिससे मवेशियों की मौत भी हो चुकी। छत पर कार्य करते समय दो तीन जने गंभीर रूप से झुलस गए थे। इन सभी घटनाओं से संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया, लेकिन समस्या का अब भी समाधान
नहीं हुआ।
यहां पर इस तरह हुई घटनाएं
मकान के ऊपर से होकर गुजर रही विद्युत लाइन का 13 जून 1996 में गेंदलाल बैरवा मकान की खुली जगह में बंधी भैंस व बैल की मौत हो गई थी। 3 फरवरी 2004 को मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई सोनू कुमार खटीक की पत्नी नीतूबाई तारों से छू गई और नीचे गिर गई। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा था। 10 जुलाई 2007 विद्युत तार टूटकर रामजीलाल बैरवा के मकान पर गिरने से एक भंैस व एक बकरी की मौत हो गई। 7 मई 2011 मकान की छत पर तार छू जाने से रवि कुमार गंभीर घायल हो गया था। 14 नवम्बर 2014 को मकान के ऊपर कार्य करते समय तार के छूने से रामवतार तेली अतिगंभीर झुलस गया था। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो