scriptमरीजों को चिकित्सालय में लाने-ले जाने में हो रही थी परेशानी, मौके पर नहीं था कोई ऑटो | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Patients in the hospital,In transit,W | Patrika News
बूंदी

मरीजों को चिकित्सालय में लाने-ले जाने में हो रही थी परेशानी, मौके पर नहीं था कोई ऑटो

लॉकडाउन में अफ्सरों के कागजी घोड़े भी खूब दौड़ रहे।ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया।

बूंदीApr 04, 2020 / 09:30 pm

पंकज जोशी

मरीजों को चिकित्सालय में लाने-ले जाने में हो रही थी परेशानी, मौके पर नहीं था कोई ऑटो

मरीजों को चिकित्सालय में लाने-ले जाने में हो रही थी परेशानी, मौके पर नहीं था कोई ऑटो

मरीजों को चिकित्सालय में लाने-ले जाने में हो रही थी परेशानी, मौके पर नहीं था कोई ऑटो
– कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की नाराजगी के बाद पहुंचे जिला परिवहन अधिकारी
बूंदी. लॉकडाउन में अफ्सरों के कागजी घोड़े भी खूब दौड़ रहे।ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया। जिला प्रशासन ने चिकित्सालय परिसर में पांच ऑटो खड़े मिलने के नाम और नम्बर जारी कर दिए, लेकिन जब जरूरतमंदों ने फोन किए तो ऑटो चालकों ने स्वीकृति नहीं होने की बात कही। शुक्रवार को इस मामले में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा जिला कलक्टर से मिले और त्वरित कार्रवाई की मांग रखी। तब जिला परिवहन अधिकारी सुनील बंसल ने चिकित्सालय परिसर में पांच ऑटो खड़े कराए।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इस मामले में अधिकारी सिर्फ कागजी आदेश दौड़ा रहे थे।जबकि हकीकत में कुछ नहीं हुआ था। इसी का परिणाम रहा कि एक लकवा रोगी को परेशानी उठानी पड़ी।उसे चिकित्सालय तक लाने के लिए कोई साधन नहीं मिला।कोई मदद के लिए नहीं आया, तब परिजनों को घर पर ही कम्पाउंडर को लेकर जाना पड़ा। जबकि पीडि़त की नलची बदलवानी थी।प्रशासन की ओर से जारी की ऑटो की सूची के सभी नम्बरों पर फोन किया, लेकिन सभी ने संचालन की स्वीकृति नहीं होने की बात कही। तब प्रशासनिक अधिकारियों से मिले। बाद में मामला बढ़ता देख आनन-फानन में दोपहर बाद ऑटो चिकित्सालय परिसर में खड़े कराए। पांच ऑटो चालकों को स्वीकृति जारी की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो