scriptडाकघर में खोले खाते, बताई योजनाएं | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Post Office, Yojana, IPPB, Consumer, | Patrika News
बूंदी

डाकघर में खोले खाते, बताई योजनाएं

उपडाकघर देई में सोमवार को ‘आपका बैंक आपके द्वार’ मेंएकदिवसीय शिविर आयोजित किया, जिसमें आइपीपीबी के बचत व चालू खाते खोले गए।

बूंदीFeb 25, 2020 / 12:36 pm

Narendra Agarwal

डाकघर में खोले खाते, बताई योजनाएं

डाकघर में खोले खाते, बताई योजनाएं

देई. उपडाकघर देई में सोमवार को ‘आपका बैंक आपके द्वार’ मेंएकदिवसीय शिविर आयोजित किया, जिसमें आइपीपीबी के बचत व चालू खाते खोले गए।
उपडाकपाल गोपाललाल राव ने बताया कि शिविर में बिना कोई दस्तावेज के सिर्फ आधार व मोबाइल नम्बर सेे साठ खाते खोले गए। पश्चिम डाकघर बूंदी निरीक्षक मनीष जैन ने उपभोक्ताओं को बैंक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सौ रुपए में खाता खोला गया।जिसमें सरकारी सब्सिडी, नरेगा, छात्रवृति, समाज कल्याण योजनाएं व पेंशन प्राप्त की जा सकेगी।मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेन्ट, बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान, बीमा प्रीमियम भुगतान, आरडी, सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ की मासिक किस्त का निशुल्क भुगतान कर सकेंगे।शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे ज्यादा 8 .4 प्रतिशत ब्याज मिलने व ढाई सौ रुपए डेढ लाख रुपए जमा करवाने के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया। शिविर में अधिदर्शक रामकल्याण राव, ग्रामीण डाकसेवक गिरिराज गौड, भंवरलाल बैरागी, लक्ष्मण सिंह हाड़ा, राजेश बैरवा, बनवारी कहार आदि मौजूद थे।

Home / Bundi / डाकघर में खोले खाते, बताई योजनाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो