scriptप्राइवेट स्कूलों ने पोस्टकार्ड डालो अभियान शुरू किया | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Private schools,Post postcard,Started | Patrika News
बूंदी

प्राइवेट स्कूलों ने पोस्टकार्ड डालो अभियान शुरू किया

केशवरायपाटन. कस्बे में मंगलवार से संगठन स्कूल शिक्षा परिवार बूंदी इकाई की ओर से गैर सरकारी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात दिवसीय पोस्टकार्ड अभियान शुरु किया।

बूंदीOct 21, 2020 / 08:30 pm

पंकज जोशी

प्राइवेट स्कूलों ने पोस्टकार्ड डालो अभियान शुरू किया

प्राइवेट स्कूलों ने पोस्टकार्ड डालो अभियान शुरू किया

प्राइवेट स्कूलों ने पोस्टकार्ड डालो अभियान शुरू किया
केशवरायपाटन. कस्बे में मंगलवार से संगठन स्कूल शिक्षा परिवार बूंदी इकाई की ओर से गैर सरकारी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात दिवसीय पोस्टकार्ड अभियान शुरु किया। पोस्टकार्ड अभियान के जिला संयोजक दीनबंधु गौतम ने बताया कि 7 माह से शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। सरकार की ओर से लघु एवं मध्यम दर्जे के निजी स्कूलों के लिए किसी भी प्रकार की राहत नहीं पहुंचाई गई। हजारों संचालक आर्थिक तंगी में गुजर-बसर कर रहे हैं। गौतम ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान के तहत सरकार से आईटीआई का बकाया भुगतान, गैर सरकारी विद्यालयों के लिए आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा सहित विभिन्न मांगों को लेकर 19 से 25 अक्टूबर तक पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को प्रत्येक विद्यालय की ओर से दस दस पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे। इस मौके पर जिला सह सचिव प्रदीप गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष छोटू लाल बात्रा, प्रभारी कृष्ण मुरारी मालव, सत्य प्रकाश ओझा, महेंद्र सिंह हाडा सहित कई संचालक मौजूद थे।

Home / Bundi / प्राइवेट स्कूलों ने पोस्टकार्ड डालो अभियान शुरू किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो