scriptरेलवे निजीकरण का किया विरोध | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Railway privatization,Protested | Patrika News
बूंदी

रेलवे निजीकरण का किया विरोध

बूंदी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने रेलवे निजीकरण का विरोध किया।

बूंदीAug 11, 2020 / 06:53 pm

पंकज जोशी

रेलवे निजीकरण का किया विरोध

रेलवे निजीकरण का किया विरोध

रेलवे निजीकरण का किया विरोध
रामगंजबालाजी. बूंदी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने रेलवे निजीकरण का विरोध किया। जानकारी के अनुसार कोटा चित्तौड़ सेशन में बूंदी शाखा के कर्मचारियों ने कार्य स्थलों पर विरोध किया। इस दौरान बूंदी शाखा सचिव गजेंद्र यादव, शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, शाखा उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शर्मा ,युवा सचिव नरेंद्र गोस्वामी ,व अन्य पदाधिकारी डमरु बाग, अनवर खान, लूटन, रामनिवास ,बृजमोहन चौधरी, लादू गुर्जर आदि मौजूद थे।

 


रेसला ने अपनी मांगों का सौंपा पत्र
बूंदी. रेसला ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर व्याख्याताओं-अध्यापकों को कोविड -19 महामारी के दौरान ग्रीष्मावकाश में किए गए कार्य के एवज में उपार्जित अवकाश दिए जाने की मांग की।
संगठन के जिला मंत्री नवनीत जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव, निगरानी कार्य, नियंत्रण कक्ष, चेकपोस्ट आदि अनेक कार्यों में शिक्षा विभाग के व्याख्याताओं व अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिन्हें अब तक उपार्जित अवकाश नहीं दिए गए। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष नंद सिंह सोलंकी, राकेश शर्मा, तोताराम मीणा, रमेश जैन, इंद्राज गुर्जर आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो