scriptबरसात से विद्यालय भवन का हिस्सा ढहा | Bundi news, Bundi rajasthan news,rain,School building,Part collapses | Patrika News
बूंदी

बरसात से विद्यालय भवन का हिस्सा ढहा

माणी पंचायत के श्रीपुरा गांव में स्थित प्रथमिक विद्यालय भवन का एक हिस्सा बुधवार रात व गुरुवार सुबह हुई बरसात से ढह गया।

बूंदीJul 26, 2019 / 01:15 pm

पंकज जोशी

Bundi news, Bundi rajasthan news,rain,School building,Part collapses

बरसात से विद्यालय भवन का हिस्सा ढहा

बरसात से विद्यालय भवन का हिस्सा ढहा
नैनवां. करवर. माणी पंचायत के श्रीपुरा गांव में स्थित प्रथमिक विद्यालय भवन का एक हिस्सा बुधवार रात व गुरुवार सुबह हुई बरसात से ढह गया। प्रधानाध्यापक गजेन्द्र वर्मा ने बताया कि विद्यालय भवन का एक हिस्सा तेज बारिश होने से ढह गया। विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने से कभी भी गिर सकता है। कमरों में जगह-जगह दरारें पड़ी हुई है। शिक्षा विभाग ने भवन को नौनिहालों के लिए असुरक्षित माना था। इसलिए फिलहाल विद्यालय पास ही एक निजी भवन में संचालित है। किराये से लिए भवन में भी सुविधाओं का अभाव होने से बारिश में बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है। गांव में कोई ऐसा सामुदायिक भवन, मन्दिर या धर्मशाला नही है। जिसमें बच्चों को बिठाया जा सके। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी रामकृष्ण मीणा का कहना है कि श्रीपुरा गांव का विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने के बाद दूसरे भवन में बच्चों की व्यवस्था करा रखी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो