scriptबरसात ने मचाई तबाही, गांव बने टापू | Bundi news, Bundi rajasthan news,rain,Water, Toil,The village,Island | Patrika News
बूंदी

बरसात ने मचाई तबाही, गांव बने टापू

क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से कई गांवों में पानी भरने से टापू बन गए।

बूंदीAug 16, 2019 / 07:41 pm

पंकज जोशी

Bundi news, Bundi rajasthan news,rain,Water, Toil,The village,Island

बरसात ने मचाई तबाही, गांव बने टापू

बरसात ने मचाई तबाही, गांव बने टापू
– प्रसुता व बीमार को खाट पर लेटाकर निकाला
रामगंजबालाजी. क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से कई गांवों में पानी भरने से टापू बन गए। इंसानों के साथ साथ जानवरों की जान सांसत में आ गई है। जानकारी के अनुसार कुरेल नदी में उफान आने के बाद गुरुवार से बूंदी -रायथल मार्ग, रायथल-ऐबरा, झुवासा-ऐबरा, ऐबरा-बनकाखेड़ा, व मंगाल सहित कई गांव जलमग्ïन हो गए। इनका जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। मंगाल गांव में गुरुवार सुबह एक महिला के प्रसव पीड़ा व एक आदमी गम्भीर बीमार हो जाने के बाद उन्हें ग्रामीणों द्वारा खाट पर तीन से चार फीट पानी से निकालकर बूंदी जिला अस्पताल पहुंचाया। वही पानी के बहाव में कई जानवर भी बह गए। ऐसी ही स्थिति कई गांवों में बनी हुई है। यहां पर लोग चारों ओर से पानी आने से गांवों में कैद हो गए। वही बरसात से कई कच्चे मकान भी धराशाही हो गए।

Home / Bundi / बरसात ने मचाई तबाही, गांव बने टापू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो