scriptबरसात व ओलावृष्टि से फसलों में हुआ खराबा | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Rainy and hail,In crops,Happiness | Patrika News
बूंदी

बरसात व ओलावृष्टि से फसलों में हुआ खराबा

नमाना. क्षेत्र में मंगलवार रात को क्षेत्र में हुई बरसात व ओलावृष्टि से तीन गांवों में फसलों को नुकसान हो गया।

बूंदीMar 04, 2020 / 10:46 pm

पंकज जोशी

बरसात व ओलावृष्टि से फसलों में हुआ खराबा

बरसात व ओलावृष्टि से फसलों में हुआ खराबा

बरसात व ओलावृष्टि से फसलों में हुआ खराबा
नमाना. क्षेत्र में मंगलवार रात को क्षेत्र में हुई बरसात व ओलावृष्टि से तीन गांवों में फसलों को नुकसान हो गया। यहां मालीपुरा, हरिपुरा व रामपुरा फार्म सहित आस-पास के गांवों में तेज हवा के साथ बारिश व कुछ देर ओलावृष्टि होने से गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई।
गोठड़ा. क्षेत्र के गांवों में मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से फसलों में खराबा हो गया। गोठड़ा, दुर्गापुरा, रोणीजा में गेहूं और सरसों की फसल आड़ी पड़ गई। किसानों ने सर्वे कराने की मांग की।
बरुन्धन. क्षेत्र के गांवों में बारिश से फसलों में नुकसान हो गया। बारिश के चलते गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई।
भण्डेड़ा. रानीपुरा क्षेत्र में हुई बारिश और तेज हवा से गेहूं, जौ, सरसों की फसलें आड़ी पड़ गई। किसानों ने बताया कि हवा से पौधे टूट गए। कई स्थानों पर पकी हुई फसल खराब हो गई।
पेच की बावड़ी. क्षेत्र में बारिश और तेज हवा से रोशन्दा, देवडूंगरी, स्वरूपगढ़ में नुकसान हो गया। यहां किसानों ने बताया कि सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा मिले। रोशन्दा सरपंच बालूराम सेन ने बताया कि गेहंू, जौ, चना व मसूर की फसलों में नुकसान हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो