scriptजिले में सेवा सप्ताह के तहत बांटी छड़ी, चश्मे और वस्त्र | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Seva Week, Distribution, Clothing, B | Patrika News
बूंदी

जिले में सेवा सप्ताह के तहत बांटी छड़ी, चश्मे और वस्त्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार को यहां देवपुरा स्थित हॉस्पिटल में नेत्र रोगियों को 51 चश्में वितरित किए गए।

बूंदीSep 17, 2020 / 11:40 am

Narendra Agarwal

जिले में सेवा सप्ताह के तहत बांटी छड़ी, चश्मे और वस्त्र

जिले में सेवा सप्ताह के तहत बांटी छड़ी, चश्मे और वस्त्र

नेत्र रोगियों को बांटे 51 चश्में
बूंदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार को यहां देवपुरा स्थित हॉस्पिटल में नेत्र रोगियों को 51 चश्में वितरित किए गए। इस मौके पर शहर अध्यक्ष महावीर खंगार ने कहा कि मानव जाति की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म। इस दौरान शहर महामंत्री रमेश हाड़ा, मोहन कराड़, उपाध्यक्ष जितेंद्र हाड़ा आदि मौजूद थे।
सेवा सप्ताह के तहत बांटी छड़ी व चश्में
लाखेरी. भारतीय जनता पार्टी मंडल के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष में बुधवार को जरूरतमंदों को छड़ी व चश्में वितरित किए गए। दोपहर बाद चुंगीनाके पर आयोजित सादें समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा के नेत्तृव में दिव्यांगों व वृद्वजनों को करीब 1 दर्जन छडिय़ां वितरित की गई। इसी प्रकार दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को आंखों के नंबर के अनुसार चश्में वितरित किए गए। वृद्धजन व दिव्यांग जरूरत की वस्तु पाकर उनके चेहरें खुशी से खिल उठें। इस दौरान जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह हाड़ा, जिला उसाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सीठा, सेवा सप्ताह संयोजक महावीर पारेता, रक्षा सोनी, हरिप्रसाद राठौड़, मोहन दयालानी, राजू माहेश्वरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जरूरतमंदों को वितरित की पोशाकें
हिण्डोली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को एक दर्जन जरूरत मंद लोगों को पोशाकें वितरित की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितेश खटोड़, नरेंद्र शर्मा, महेंद्र गहलोत, ऊंकार योगी, मनीष जैन आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं पर कस्बे में के तेजाजी के मंच पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। जिसमें जिला प्रभारी नरेश बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष छीतर लाल राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमेंद्र सिंह हाडा सहित कार्य कई कार्यकर्ता भाग लेंगे।
कपड़े के थैले बांटे
पेच की बावड़ी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के तहत सिगंल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत मण्डल पेच की बावड़ी के ग्राम कालामाल में कपड़े के थैलों का व केला वितरण कर किया गया। अभियान की शुरुआत में मण्डल अध्यक्ष बाबू लाल मीणा, महामंत्री रामलक्ष्मण सैनी ,मण्डल प्रवक्ता व आई टी संयोजक महावीर योगी,मुकेश राठौर, दिनेश राठौर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बुजुर्गोंं को बांटी छडिय़ां
कापरेन. भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को भाजपा ग्रामीण मंडल कापरेन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत बालोद में वृद्धजनों व असहायों को छडिय़ां वितरित की गई। इस दौरान ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष जगदीश गोस्वामी, योगेश मीणा, सेवा सप्ताह संयोजक सन्तोष श्रृंगी, आई टी संयोजक प्रवीन कुमार जैन, पूर्व उपसरपंच रमेश मीणा आदि मौजूद रहे।

Home / Bundi / जिले में सेवा सप्ताह के तहत बांटी छड़ी, चश्मे और वस्त्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो