scriptमैदानों में दिखाया दमखम, जीत की ओर बढ़े कदम | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Showed stamina in the fields,to victo | Patrika News
बूंदी

मैदानों में दिखाया दमखम, जीत की ओर बढ़े कदम

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा की टीम ने 65वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष आयु वर्ग में वॉलीबाल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया।

बूंदीOct 27, 2021 / 07:43 pm

पंकज जोशी

मैदानों में दिखाया दमखम, जीत की ओर बढ़े कदम

मैदानों में दिखाया दमखम, जीत की ओर बढ़े कदम

मैदानों में दिखाया दमखम, जीत की ओर बढ़े कदम
जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं समारोह पूर्वक हुई शुरू
वॉलीबाल में मंडावरा की टीम विजेता, छाई खुशी
बूंदी. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा की टीम ने 65वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष आयु वर्ग में वॉलीबाल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य किशनलाल मीना ने बताया कि मंडावरा स्कूल की टीम के विजेता रहने के साथ-साथ स्थानीय विद्यालय के छात्र प्रदीप मीणा, मोनू त्रिपाठी, धर्मराज कालबेलिया, विशाल वर्मा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने विजेता टीम एवं शारीरिक शिक्षक गजेंद्र सिंह सोलंकी व टीम कोच शांतिलाल मीना को माला व साफा से सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य किशन लाल मीणा सहित शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे।
छात्राओं की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
नैनवां. 17 व 19 वर्षीय छात्राओं की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवां के तत्वावधान में गढ़ चौक में शुरू हुई। संयोजक सुनीता मीणा व सहसंयोजक हेमराज नागर ने बताया कि दोनों आयु वर्ग प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमबाई गुर्जर थी। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हुकुम चंद मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष आबिद हुसैन, पार्षद पुखराज ओसवाल, मोहम्मद सलीम, समाजसेवी जयकुमार जैन रहे। 17 वर्षीय वर्ग में बाछोला व फुलेता के बीच में हुआ। जिसमें बाछोला की टीम विजयी रही। 19 वर्षीय वर्ग में महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पगारा के बीच हुआ। जिसमें पगारां की टीम विजयी रही।
खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन, मोतीपुरा ने जीता मैच
गोठड़ा. कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार से तीन दिवसीय 65वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश शर्मा थे। अध्यक्षता सरपंच राखी झंवर ने की। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री सत्तार खान, शिवसिंह मीणा, ईश्वर झंवर आदि मौजूद थे। आयोजक प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग में मंगलवार को उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीपुरा एवं नवलपुरा के बीच खो-खो प्रतियोगिता हुई। जिसमें मोतीपुरा विजय हुआ।
हिण्डोली में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
हिण्डोली. कस्बे के गणेश बावड़ी स्टेडियम में मंगलवार को 19 वर्षीय छात्र व छात्राओं की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजकुमार माथुर थे। अध्यक्षता सरपंच मंजू बाई ढोली ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता पोखर लाल सैनी, कांग्रेस नेता हनुमान व्यास, यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुकेश झंवर, प्रदीप जैन, ओम प्रकाश तंबोली, गिरिराज जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवराज खींची, प्रधानाचार्य नर्मदा मुराडिया, रामप्रसाद, लक्ष्मीकांत शर्मा रणजीत खींची सहित अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किए। चतरगंज व केशवरायपाटन के बीच पहला मैच हुआ।
रानीपुरा. क्षेत्र के सांवतगढ़ कस्बे में मंगलवार को सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 19 वर्षीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना ने किया। अध्यक्षता सरपंच रामसिंह मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि दौलत सिंह हाड़ा, लटूर बैरवा, रामप्रसाद छावड़ी व दौलतराम नागर थे। प्रधानाचार्य अभय सिंह मीणा, इमामुद्दीन तेली व एसडीएमसी अध्यक्ष भंवरलाल किराड़ भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कुल 31 टीमें भाग ले रही है।
भण्डेड़ा. रानीपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्र वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि अध्यक्षता गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना ने की। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, विशिष्ट अतिथि बिरधीचंद जैन, सरपंच उर्मिला गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य मुकेश बैरवा, युवा नेता हरिराम गुर्जर मौजूद रहे। इस मौके पर चांदना ने विद्यालय में दो कमरे व जिला प्रमुख कंवर ने दस लाख रुपए लागत से प्रार्थना स्थल की घोषणा की। प्रतियोगिता में 44 टीमों ने भाग लिया।
एक दिवसीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
बरुन्धन. कस्बे में सोमवार को राबाउप्रावि के खेल मैदान में रॉयल फ्रेंड क्लब के तत्वावधान में कुलदीपराज शर्मा की 23वीं पुण्यतिथि पर एक दिवसीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। आयोजन से जुड़े डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया। शाम तक प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली टीमें राबाउप्रावि खेल मैदान पहुंची। प्रथम विजेता टीम सहित कप्तान प्रदीप मेहरा व द्वितीय विजेता टीम सहित कप्तान योगेश राठौर को नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संचालन रैफरी गफ्फार आजाद ने किया। इस दौरान खिलाड़ी विकास पांचाल, सागर सुमन, विशाल सेन, केशव शर्मा, लक्की बैरागी आदि मौजूद थे।
खेल प्रतियोगिता शुरू
करवर. शिक्षा विभाग की ओर से कस्बे में स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार से जिला स्तरीय 65वीं 17 से 19 आयु वर्ग के छात्र व छात्रा की चार दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वार्ड पंच नीरज नागर थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच पंकज दाधीच रहे। शारीरिक शिक्षक प्रताप हाड़ा, गोविंद शर्मा, मुस्ताक अहमद आदि मौजूद थे।

Home / Bundi / मैदानों में दिखाया दमखम, जीत की ओर बढ़े कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो