script2 वर्ष से टूटा पड़ा है बजाण नदी पर एनिकट | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Since 2 years,Is broken,Enicut on the | Patrika News
बूंदी

2 वर्ष से टूटा पड़ा है बजाण नदी पर एनिकट

हिण्डोली. क्षेत्र के ग्राम पेच की बावड़ी के निकट बजाण नदी पर टूटा एनिकट दो वर्ष बाद भी नहीं बनने से गर्मी में पानी सूख जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बूंदीJan 15, 2021 / 09:06 pm

पंकज जोशी

2 वर्ष से टूटा पड़ा है बजाण नदी पर एनिकट

2 वर्ष से टूटा पड़ा है बजाण नदी पर एनिकट

2 वर्ष से टूटा पड़ा है बजाण नदी पर एनिकट
ग्रामीणों को आती हैं गर्मी में परेशानी
हिण्डोली. क्षेत्र के ग्राम पेच की बावड़ी के निकट बजाण नदी पर टूटा एनिकट दो वर्ष बाद भी नहीं बनने से गर्मी में पानी सूख जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार बजाण नदी में दो दशक पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा एनिकट का निर्माण करवाया गया था। जिससे नदी में बारह माह पानी भरा रहता था एवं उमर व पेच की बावड़ी पंचायत के गांव का जल स्तर भी ऊंचा था। गत 2 वर्ष पूर्व हुई तेज बारिश से एनिकट टूट गया था। ऐसे में गर्मी में पानी बहकर चला जाता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी होती हैं। गांव के मुकेश राठौर, ओम प्रकाश बैरवा जगदीश प्रसाद माली, उमर के शंकरलाल सोयल ने बताया कि एनिकट दोबारा नहीं बनने से इस बार गर्मी में पानी सूखने की संभावना है। उन्होंने पंचायत व जिला प्रशासन से यहां पर एनिकट निर्माण की मांग की हैं।
एनिकट के लिए 6 लाख की राशि ही हुई मंजूर
पेच की बावड़ी सरपंच सीमा देवी मीणा ने बताया कि एनिकट नदी के भीतर बना हुआ है, जो गत दो वर्ष पूर्व टूट गया था। जिसकी दोबारा बनाने के लिए 20 लाख की मांग थी, लेकिन जिला प्रशासन से मात्र 6 लाख ही मंजूर हुए है। इतनी कम राशि में एनिकट बनाया जाना मुमकिन नहीं है। यहां पर अधिकारियों को भी मौका निरीक्षण करवाया था एवं राशि बढ़ाने की मांग की। राशि मिलने पर एनिकट का निर्माण करवा दिया जाएगा।

Home / Bundi / 2 वर्ष से टूटा पड़ा है बजाण नदी पर एनिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो