scriptठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य समीक्षा बैठक में दिए लक्ष्य | Bundi News, Bundi Rajasthan News,solid and liquid waste,management fun | Patrika News
बूंदी

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य समीक्षा बैठक में दिए लक्ष्य

नैनवां पंचायत समिति के सभागार भवन में विकास अधिकारी जतनसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्य पूर्ण करने के लिए समीक्षा बैठक हुई।

बूंदीJul 25, 2021 / 08:38 pm

पंकज जोशी

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य समीक्षा बैठक में दिए लक्ष्य

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य समीक्षा बैठक में दिए लक्ष्य

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य समीक्षा बैठक में दिए लक्ष्य
नैनवां. नैनवां पंचायत समिति के सभागार भवन में विकास अधिकारी जतनसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्य पूर्ण करने के लिए समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में कार्यक्रम के प्रथम व द्वितीय चरण में चिह्नित बालापुरा, डोडी, गम्भीरा, गुढ़ादेवजी, जजावर, जरखोदा, करवर, कैथूदा, रजलवाता, सादेड़ा, सहण, समीधी व सीसोला ग्राम पंचाायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम स्वच्छता प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में विकास अधिकारी ने वर्ष 2021-22 में चयनित 46 गांवों में ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन इकाई ग्रामों की डीपीआर, केएमएल फाइल, चपाती चित्रण, लजरी नक्शा, रूठ चार्ट तैयार करने, प्रत्येक पंचायत को 50-50 व्यक्तिगत शौचालय, दो-दो सामुदाियक स्वच्छता कॉम्पलेक्स एवं एक-एक कचरा संग्रहण केन्द्र की जगह का चयन करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक विकास अधिकारी रामरेश मीणा, बाबू खान, पारसकुमार जैन, ब्लॉक समन्वयक हरिओम दाधीच, सहायक अभियंता आदेश मीणा, मंदराज नागर, उसआरजी अनिता जैन, तकनीकी सहायक सुखेन्द्रप्रासाद, रामराज मीणा, राजेश जैन, संजीव गौतम, विजय बर्मन, राधेश्याम मीणा, प्रभूलाल मीणा भी मौजूद रहे।

Home / Bundi / ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य समीक्षा बैठक में दिए लक्ष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो