scriptलोकसभा अध्यक्ष ने भेजे प्रशस्ति पत्र | Bundi News, Bundi Rajasthan News,speaker,sent by,citation | Patrika News
बूंदी

लोकसभा अध्यक्ष ने भेजे प्रशस्ति पत्र

कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 13 ग्राम पंचायतों लेसरदा, गुड़ली, चितावा, मायजा, करवाला, सुनगर, माधोराजपुरा, भीया, रड़ी, चड़ी, अरनेठा, जलोदा, जयस्थल के सभी गांवों में कार्यरत एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा सहयोगिनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बूंदीJun 16, 2021 / 09:46 pm

पंकज जोशी

लोकसभा अध्यक्ष  ने भेजे प्रशस्ति पत्र

लोकसभा अध्यक्ष ने भेजे प्रशस्ति पत्र

लोकसभा अध्यक्ष ने भेजे प्रशस्ति पत्र
केशवरायपाटन. कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 13 ग्राम पंचायतों लेसरदा, गुड़ली, चितावा, मायजा, करवाला, सुनगर, माधोराजपुरा, भीया, रड़ी, चड़ी, अरनेठा, जलोदा, जयस्थल के सभी गांवों में कार्यरत एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा सहयोगिनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना की दूसरी लहर ने ग्रामीण क्षेत्र को व्यापक रूप से प्रभावित किया है। बड़ी संख्या लोग संक्रमित हुए। इस संक्रमण काल के दौरान इन सभी ने उत्कृ़ष्ठ कार्य किया। इसके चलते प्रशस्ति पत्र भेजे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन्हें वितरण किए।
बड़ाखेड़ा. लोकसभा अध्यक्ष की ओर से भेजे गए प्रशस्ति पत्र को एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व आशा सहयोगिनियों को लबान राजीव गांधी सेवा केन्द्र में दिया। आईटी संयोजक गिरिराज मीणा ने बताया कि इस दौरान भाजपा नेता विकास शर्मा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष साहबलाल गोचर, लबान सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश मीणा, सखावदा सरपंच राजेश मीणा, मुखेन्द्र सिंह हाड़ा आदि मौजूद रहे।
करवर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना योद्धा महिलाओं को सम्मान स्वरूप प्रशंसा प्रमाण पत्र व साड़ी भेजी है। मंडल अध्यक्ष मुकेश जिंदल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगिनियों को मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने वितरित किए। इस दौरान मंडल महामंत्री मदन गुर्जर, कजोड़ी लाल प्रजापति, रेखराज नागर, विनोद जॉन आदि उपस्थित थे।
प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कापरेन. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलकासा में कोरोना वारियर्स को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आईटी सेल संयोजक प्रवीण जैन ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी को प्रशस्ति पत्र व साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेज नारायण दुबे, मंडल अध्यक्ष लोकेश बागड़ा, पंचायत समिति सदस्य विवेक नागर, हेमराज नागर, प्रवीण जैन, योगेश मीणा आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो