scriptसेवा का जज्बा लेकर गलियों में घूमे युवा | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Spirit of service,In the streets,Trav | Patrika News
बूंदी

सेवा का जज्बा लेकर गलियों में घूमे युवा

लॉकडाउन से रोजी रोटी गवां चुके लोगों के लिए यहां युवाओं की टीम घूमती रही।

बूंदीApr 01, 2020 / 09:35 pm

पंकज जोशी

सेवा का जज्बा लेकर गलियों में घूमे युवा

सेवा का जज्बा लेकर गलियों में घूमे युवा

सेवा का जज्बा लेकर गलियों में घूमे युवा
केशवरायपाटन. लॉकडाउन से रोजी रोटी गवां चुके लोगों के लिए यहां युवाओं की टीम घूमती रही। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वीरभान नागर के नेतृत्व में ऐसे जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। बाइक में सवार युवक खाने के पैकेट बांटने में जुटे रहे। पंचायत समिति के पास शिव मंदिर पर शिव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने शुरू किए लंगर में जरूरतमंदों को भोजन बांटा गया।पार्षद महेश नामा ने गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की। पूर्व विधायक सीएल प्रेमी ने लोगों ने मास्क बांटे।
लाखेरी. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के शिक्षकों ने बुधवार को जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री बांटी। वह सुभाष सर्किल, देवनगर व गाडिय़ा लुहारों के बीच पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्योजीलाल, श्रवणलाल मीणा, सतीश कुमार प्रजापत, जगदीश मीणा, भानुकुमार जैन, लोकेश मीणा, भवानीशंकर मेघवाल आदि मौजूद थे।
पूर्व जिला प्रमुख ने बांटी राशन सामग्री
नैनवां. पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ने बुधवार को केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले गांवों में पहुंचकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटी गई। इस दौरान सरपंच जगतसिंह नायक, आशाराम मीना, हेतराम मीना, रामजीलाल, गुलशन नायक, मुकेश मीना व विजयबहादुर साथ थे। इधर, नैनवां के बीएजेएम छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष श्रवणकुमार गुर्जर ने राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 11 हजार रुपए उपखंड अधिकारी को सौंपे।
जरूरतमंद लोगों को बांटे राशन सामग्री के पैकेट
बूंदी. आर.आर.के राजपूत महिला फाउंडेशन की ओर से लॉकडाउन के चलते गणेश बाग रोड स्थित बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को 50 राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष रोहिणी हाडा, बलभद्र सिंह हाडा, देवराज गोचर, प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहे। इधर, सद्गुरु माता सुदीक्षा कृपा की ओर से बुधवार को तीसरे दिन भी सेवा कार्य जारी रहा। समिति की ओर से 700 पैकेट तैयार कर सामाजिक संस्थाओं को वितरित किए। इस दौरान सिंधी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मंगूमल टेकवानी, हरीश कालरा, गायत्री टेकवानी, महेश चंदानी जुटे रहे।
सेवा से शुरुआत, राहगीरों को बांटे मास्क
बूंदी. दिगंबर जैन खंडेलवाल (सरावगी) समाज की ओर से महावीर जयंती महोत्सव के तहत सेवाभावी कार्यक्रम का आगाज बुधवार को समिति के पदाधिकारियों ने किया।भगवान के अभिषेक किए गए। इसके बाद राहगीरों को समाज के लोगों ने मास्क बांटे। इस दौरान महोत्सव संयोजक सुरेंद्र छाबड़ा, उप संयोजक लोकेश जैन गोधा, समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश बडज़ात्या, मंत्री राजेंद्र छाबड़ा, प्रमोद गंगवाल, अरूण नोसंदा लोग मौजूद थे। इधर, मुख्यमंत्री सहायता कोष में शहर के रजत गृह कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता ज्ञानचंद जैन ने 10 हजार रुपए का चेक सौंपा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो