scriptबगदाद से भंवर सिंह के शव को भारत लाने की मुहिम में जुटे बूंदी के युवा,विदेश मंत्री के नाम खून से लिखा पत्र | Bundi News, Bundi Rajasthan News,The bodies of Bhanwar Singh from Bagh | Patrika News
बूंदी

बगदाद से भंवर सिंह के शव को भारत लाने की मुहिम में जुटे बूंदी के युवा,विदेश मंत्री के नाम खून से लिखा पत्र

बूंदी. मौत के 18 दिन बाद भी इराक के बगदाद से राजस्थान के झुंझुनू जिले के निवासी भंवर सिंह का शव भारत नहीं पहुंच पाया है।

बूंदीFeb 16, 2020 / 09:17 pm

पंकज जोशी

बगदाद से भंवर सिंह के शव को भारत लाने की मुहिम में जुटे बूंदी के युवा,विदेश मंत्री के नाम खून से लिखा पत्र

बगदाद से भंवर सिंह के शव को भारत लाने की मुहिम में जुटे बूंदी के युवा,विदेश मंत्री के नाम खून से लिखा पत्र

बगदाद से भंवर सिंह के शव को भारत लाने की मुहिम में जुटे बूंदी के युवा,विदेश मंत्री के नाम खून से लिखा पत्र
बूंदी. मौत के 18 दिन बाद भी इराक के बगदाद से राजस्थान के झुंझुनू जिले के निवासी भंवर सिंह का शव भारत नहीं पहुंच पाया है। अब शव को भारत लाने के लिए बूंदी में युवाओं ने सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण कर रक्त हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। इराक से बूंदी निवासी आठ भारतीय नागरिकों सहित राजस्थान के 29 नागरिकों की वापसी का मामला उठा रहे राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने विदेश मंत्री के नाम भंवर सिंह के शव को तत्काल भारत लाने की मांग को लेकर खून से पत्र लिखा। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने अपने रक्त से हस्ताक्षर करते शव को भारत लाने की मांग रखी। इसके बाद अन्तरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर इराक सरकार के इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ युवाओं ने विरोध रैली निकाली।
अंतिम संस्कार प्रत्येक देह का प्राकृतिक अधिकार
विदेश मंत्री के नाम खून से लिखे पत्र में युवाओं ने कहा कि अंतिम संस्कार प्रत्येक दिवंगत देह का प्राकृतिक वैधानिक अधिकार है। जिससे विश्व की कोई भी सरकार वंचित नहीं कर सकती है। इस संबंध में भारत सरकार को इराक सरकार के समक्ष कड़ा विरोध जताते हुए शव की तत्काल अपने परिवार के पास वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए।
जारी रहेगा हस्ताक्षर अभियान
रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री विदेश मंत्री के नाम लिखे गए ज्ञापन पर अपने खून से हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर अभियान के संयोजक जगरूप सिंह रंधावा व एडवोकेट देवराज गोचर ने बताया कि भंवर सिंह के शव को राजस्थान वापस लाने तक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री के नाम पत्र लिखने का हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष राजू मीणा, पार्षद रोहित बैरागी, किशन गुर्जर, गुरुतेज सिंह रंधावा, किशन, महावीर परिष्कार, राजकुमार बनवारी आदि लोग मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो