scriptजिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Tricolor, Republic, Cultural Program | Patrika News
बूंदी

जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को जिले में गरिमा पूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद गणतंत्र दिवस की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन यहां किया गया ।

बूंदीJan 26, 2021 / 07:59 pm

Narendra Agarwal

जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बूंदी. 72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को जिले में गरिमा पूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद गणतंत्र दिवस की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन यहां किया गया ।
मुख्य समारोह खेल संकुल में प्रातः 9 बजे आरंभ हुआ। यहां जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान ने किया। इसके बाद कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया जिसमें आर ए सी, पुलिस,महिला पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाइड की टुकड़ियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी में कोरोना टीकाकरण की समस्त व्यवस्थाओं का प्रदर्शन किया गया।स्वच्छ भारत मिशन की झांकी में सूखे और गीले कचरे का प्रबंधन दर्शाया गया। वहीं परिवहन विभाग की झांकी में सड़क सुरक्षा माह को थीम बनाते हुए यातायात नियमों की अवहेलना से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया गया। शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की झांकी में कोरोना से बचाव के उपायों को बतलाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी में नशा उन्मूलन का संदेश देने के लिए नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों द्वारा देशभक्ति गीत गायन किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र त्रिपाठी,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर विजय, तहसीलदार लक्ष्मी नारायण प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्वामी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।समारोह का संचालन लोकेश कुमार वशिष्ठ ने किया।
इससे पूर्व प्रातः 8:00 बजे जिला कलेक्टर निवास पर जिला कलेक्टर ने, 8:15 बजे जिला कलेक्ट्रेट में तथा 8:30 बजे रेड क्रॉस भवन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। जिले में विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए।
नैनवां. गणतंत्र दिवस समारोह का सीनियर सेकंडरी स्कूल में हुआ आयोजन। उपखण्ड अधिकारी ने तिरंगा फहराया।
पेच की बावड़ी.कस्बे के राउमावि में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच सीमा मीणा,अध्यक्षता प्राचार्य रामराजेश्वर विजय ,विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता शौकीन चंद राठौर,उपसरपंच रामेश्वर मीणा मंचाशिन रहे ।इस मौके पर शिक्षिकाओं द्वारा ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान का गायन किया गया ।
नोताडा. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महन्त महेंद्र दास महाराज (बाबा), अध्यक्षता सरपंच रामदेव पहाडिया, विशिष्ट अतिथि काशीराम मालव, मुकेश बोहरा शिवराज सिंह चोधरी, रामगोपाल चोधरी मोजुद रहे

Home / Bundi / जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो