scriptवैष्णव बैरागी समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Vaishnav Bairagi Society,city,Process | Patrika News
बूंदी

वैष्णव बैरागी समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा

बूंदी. डीजे की धुन पर नृत्य करते चलते महिला-पुरुष, हैरतअंगेज करतब दिखाते युवा, सिर पर मंगल कलश लेकर चलती महिलाएं।

बूंदीJan 17, 2020 / 10:13 pm

पंकज जोशी

वैष्णव बैरागी समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा

वैष्णव बैरागी समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा

वैष्णव बैरागी समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा
बूंदी. डीजे की धुन पर नृत्य करते चलते महिला-पुरुष, हैरतअंगेज करतब दिखाते युवा, सिर पर मंगल कलश लेकर चलती महिलाएं। अवसर था रामानंदाचार्य का 720 वां प्राकट्य महोत्सव का। शहर में शुक्रवार को वैष्णव बैरागी समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। आजाद पार्क से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस लाइन रोड स्थित निजी गार्डन में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। शोभायात्रा के प्रारंभ में युवा ध्वज लेकर चल रहे थे। इसके पीछे महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। सजी धजी बग्गी में रामानंदाचार्य की तस्वीर रखी हुई थी। शोभायात्रा मेें युवाओं के हैरतअंगेज करतबों ने सबको रोमांचित कर दिया। पग-पग पर विभिन्न संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
प्रतिभाओं को किया सम्मानित
शोभायात्रा पुलिस लाइन रोड स्थित गार्डन में पहुंचने के बाद आमसभा में बदली। कार्यक्रम में अतिथि अखिल भारतीय संत समिति के मंत्री श्यामदास निर्मोही, जिलाध्यक्ष प्रभुलाल बैरागी व जयंती संयोजक मुकेश वैष्णव थे। कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों व प्रतिभावन छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने समाज की एकता पर जोर दिया। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Home / Bundi / वैष्णव बैरागी समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो