scriptमहिला सशक्तीकरण पर सेमिनार का हुआ आयोजन | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Women Empowerment, Seminars, Events, | Patrika News
बूंदी

महिला सशक्तीकरण पर सेमिनार का हुआ आयोजन

उमंग संस्थान व केशवराव बलिराम हेडगेवार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दौलतपुरा में एक दिवसीय महिला सशक्तीकरण सेमिनार हुआ।

बूंदीMar 07, 2021 / 06:13 pm

Narendra Agarwal

महिला सशक्तीकरण पर सेमिनार का हुआ आयोजन

महिला सशक्तीकरण पर सेमिनार का हुआ आयोजन

बूंदी. उमंग संस्थान व केशवराव बलिराम हेडगेवार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दौलतपुरा में एक दिवसीय महिला सशक्तीकरण सेमिनार हुआ। जिसमें महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरूप्रकाश नागर मुख्य अतिथि रहे।
सेमिनार में फ्री बीइंग मी अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व उन्नयन कार्यक्रम के जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी व कामकाजी महिलाओं की समस्याओं पर शोधार्थी उमंग संस्थान अध्यक्ष सविता लॉरी मुख्य वक्ता थी। वक्ताओं ने कहा कि महिला सशक्तीकरण एक सामूहिक दायित्व है। व्यापक जनचेतना से ही इसे प्रशस्त किया जा सकता है। मुख्य वक्ता सर्वेश तिवारी थे।
प्रबंधन समिति के नरेन्द्र सिंह राणावत और विजय बहादुर हाड़ा, महिला अधिकारिता के रविराज मिश्रण मंचासीन रहे। इससे पहले महिला अधिकारिता विभाग क ओर से सखी वन स्टॉप सेंटर काउंसलर मोना शर्मा के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषयक सेमिनार में महिला सुरक्षा व परामर्श, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या व घूंघट को ना कहें पर जनचेतना कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो