scriptबूंदी के नागदी बाजार में शुरू हुआ काम, सीवरेज लाइन डलने के साथ बनेगी सड़क | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Work started in Bundi's Nagdi market, | Patrika News
बूंदी

बूंदी के नागदी बाजार में शुरू हुआ काम, सीवरेज लाइन डलने के साथ बनेगी सड़क

शहर के नागदी बाजार के बाशिंदों को जल्द ही ऊबड़-खाबड़ सडक़ से निजात मिलेगी।

बूंदीSep 22, 2020 / 07:03 pm

पंकज जोशी

बूंदी के नागदी बाजार में शुरू हुआ काम, सीवरेज लाइन डलने के साथ बनेगी सड़क

बूंदी के नागदी बाजार में शुरू हुआ काम, सीवरेज लाइन डलने के साथ बनेगी सड़क

बूंदी के नागदी बाजार में शुरू हुआ काम, सीवरेज लाइन डलने के साथ बनेगी सड़क
बूंदी. शहर के नागदी बाजार के बाशिंदों को जल्द ही ऊबड़-खाबड़ सडक़ से निजात मिलेगी। सीवरेज कम्पनी ने सोमवार को जेसीबी के जरिए लाइन डालने के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया। ऐसे में जल्द ही यहां के बाशिंदों को नई सड़क मिलेगी।
गत दिनों शहर के चौमुखा बाजार से लेकर नागदी बाजार की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर क्षेत्रीय बाशिंदों ने जाम लगाकर विरोध जताया था। यहां गुस्साए लोगों ने थालियां बजाकर नारेबाजी की थी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि उखड़ी हुई सड़क में वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। जगह-जगह गड्ढों के चलते कई बार लोग गिरकर चोटिल हो गए। इस मामले को राजस्थान पत्रिका ने भी प्रमुखता से उठाया। ऐसे में सीवरेज कम्पनी ने सोमवार से खुदाई का काम शुरू कर दिया। यहां 400 मीटर लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद सड़क का निर्माण होगा।
नागदी बाजार में सीवरेज कम्पनी ने काम शुरू कर दिया। तय वादे के अनुसार जेसीबी के जरिए पहले दिन खुदाई की गई। खुदाई करने के साथ-साथ सड़क भी बनाई जाएगी।
महावीर सिंह, आयुक्त, नगर परिषद, बूंदी

Home / Bundi / बूंदी के नागदी बाजार में शुरू हुआ काम, सीवरेज लाइन डलने के साथ बनेगी सड़क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो