scriptसडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन को दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश | Bundi News, Bundi Rajasthan,Road,Security,Awareness Campaign,Common ma | Patrika News
बूंदी

सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन को दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश

शहर में यातायात नियमों की पालना कराने के उद्देश्य से 10 दिवसीय सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान का सोमवार को आगाज हुआ।

बूंदीOct 14, 2019 / 10:04 pm

पंकज जोशी

सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन को दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश

सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन को दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश

सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन को दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश
बूंदी. शहर में यातायात नियमों की पालना कराने के उद्देश्य से 10 दिवसीय सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान का सोमवार को आगाज हुआ। यहां लाल बत्ती तिराहे से जागरूकता रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान 23 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। रैली में शामिल बच्चे हाथों में नारे लिखी तख्तियों से आमजन को यातायात नियमों का संदेश देते हुए चले। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हायर सैकेंडरी स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। इसमें यातायात पुलिसकर्मी व युवा साथी सेवा संस्थान के सदस्य भी शामिल रहे। इस दौरान यातायात प्रभारी लक्ष्मीचंद मीणा, एसआई माया बैरवा, सहायक प्रभारी रजनीश राठौर, युवा साथी सेवा संस्थान के प्रभारी राजाराम गोचर, विकास पांचाल आदि मौजूद थे।

 

प्रतियोगिता में उत्साह से लिया भाग
झालीजी का बराना. कस्बे के बजरंग बाल विद्या मंदिर में सोमवार को एचपी गैस एजेंसी की ओर से चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। एजेंसी के मैनेजर राधेश्याम वर्मा व सोनू वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सौ बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Home / Bundi / सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन को दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो