scriptराज्यव्यापी आव्हान पर जिलेभर के सभी पेट्रोल पम्प रहे बंद, करोड़ों का कारोबार प्रभावित | Bundi News, Bundi Rajasthan,Statewide call,Petrol pump,Close,Business | Patrika News
बूंदी

राज्यव्यापी आव्हान पर जिलेभर के सभी पेट्रोल पम्प रहे बंद, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर बुधवार को राज्यव्यापी आव्हान पर जिलेभर के सभी पेट्रोल पम्प 24 घंटे के लिए बंद रहे। बूंदी जिले में करीब 70 पेट्रोल पंप है।

बूंदीOct 23, 2019 / 10:00 pm

पंकज जोशी

राज्यव्यापी आव्हान पर जिलेभर के सभी पेट्रोल पम्प रहे बंद, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

राज्यव्यापी आव्हान पर जिलेभर के सभी पेट्रोल पम्प रहे बंद, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

बूंदी. पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर बुधवार को राज्यव्यापी आव्हान पर जिलेभर के सभी पेट्रोल पम्प 24 घंटे के लिए बंद रहे। बूंदी जिले में करीब 70 पेट्रोल पंप है। जिनके बंद रहने से करीब साढ़े तीन करोड़ का कसरोबार प्रभावित हुआ। जिलेभर में पेट्रोल पम्प बंद रहने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों को सूचना नहीं होने से पेट्रोल के लिए भटकते नजर आए। पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश में पेट्रोल व डीजल का वैट ज्यादा है। इसके विरोध में बंद का आह्वान किया गया था।
करवर. कस्बे के जरखोदा रोड, आंतरदा रोड व इंद्रगढ़ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप बुधवार को बंद रहे। जिससे वाहन चालकों व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पेट्रोल पंप बन्द रहने से दिनभर वाहन चालक व किसान परेशान होते नजर आए।

Home / Bundi / राज्यव्यापी आव्हान पर जिलेभर के सभी पेट्रोल पम्प रहे बंद, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो