scriptव्यर्थ पानी बहाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश | Bundi News, Bundi Rajasthan,Waste water,Case registered,Instructions,p | Patrika News
बूंदी

व्यर्थ पानी बहाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश

ग्राम पंचायत धोवड़ा के नेत के तालाब से बिना स्वीकृति के दो बार मोरी से पानी छोडऩे को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया।

बूंदीNov 20, 2019 / 12:45 pm

पंकज जोशी

व्यर्थ पानी बहाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश

व्यर्थ पानी बहाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश

हिण्डोली. ग्राम पंचायत धोवड़ा के नेत के तालाब से बिना स्वीकृति के दो बार मोरी से पानी छोडऩे को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया। मंगलवार को उपखंड अधिकारी ने मौके पर जाकर तालाब की मोरी बंद करवाई और बिना स्वीकृति के पानी छोडऩे वाले लोगों के खिलाफ पंचायत को मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार इस बार नेत का तालाब लबालब भरा हुआ है। कुछ लोगों ने रात को मौका देखकर दो बार तालाब की मोरी खोलकर पानी खेतों में बहा दिया। जिससे कई किसानों की धान की फ सल खराब हो गई। किसानों ने इसकी शिकायत उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी से की। इस पर मंगलवार को उपखंड अधिकारी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मोरी को बंद करवा दिया।
-किसानों की शिकायत पर मौके पर गया और मोरी से पानी की निकासी को बंद करवा दिया। पंचायत को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति पानी छोड़े तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी, हिण्डोली

Home / Bundi / व्यर्थ पानी बहाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो