scriptराधा गोविंद मंदिर की वर्षगांठ, 101 पंडितों का किया सम्मान | Bundi News, Rajasthan News, Honor, Anniversary, Old Age Home, Prayer, | Patrika News
बूंदी

राधा गोविंद मंदिर की वर्षगांठ, 101 पंडितों का किया सम्मान

पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि जो लोग कृष्ण बन गए, उन्हें सुदामा की मदद को आगे आना चाहिए। शर्मा शनिवार को सुदामा सेवा संस्थान राधा गोविंद मंदिर के स्थापना दिवस पर बोल रहे थे।

बूंदीMay 17, 2020 / 10:13 am

Narendra Agarwal

राधा गोविंद मंदिर की वर्षगांठ, 101 पंडितों का किया सम्मान

राधा गोविंद मंदिर की वर्षगांठ, 101 पंडितों का किया सम्मान

बूंदी. पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि जो लोग कृष्ण बन गए, उन्हें सुदामा की मदद को आगे आना चाहिए। शर्मा शनिवार को सुदामा सेवा संस्थान राधा गोविंद मंदिर के स्थापना दिवस पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मानवता की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने का है।
इस अवसर पर सुदामा सेवा संस्थान की ओर से स्थापित वृद्धाश्रम व वात्सल्यधाम राधा गोविंद मूर्ति स्थापना की वर्षगांठ पर बूंदी के विभिन्न मंदिरों के 101 पुजारियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। मंत्रोचार के बीच पंडितों ने शांति पाठ किया और बूंदी व प्रदेश को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की। वाइल्ड फ्रंटियर फाउंडेशन संस्था की ओर से जे.पी. शर्मा ने यहां 121 खाद्य सामग्री किट, सैनिटाइजर व मास्क भेंट किए। कार्यक्रम में बूंदी के उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा व पुलिस उपअधीक्षक मनोज शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गुलाबचंद पांचाल, सचिव छुट्टन लाल शर्मा, अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, घनश्याम दुबे, राजेंद्र शर्मा, पद्माकर पाठक, राधाबल्लभ सोनी, रामप्रकाश सविता, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा, पार्षद टीकम जैन आदि मौजूद थे।

Home / Bundi / राधा गोविंद मंदिर की वर्षगांठ, 101 पंडितों का किया सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो