scriptबूंदी के कृषि विज्ञान केंद्र का 29वां स्थापना दिवस मनाया | Bundi Rajasthan News, Bundi News, City Council, Challan, Corona, Trans | Patrika News
बूंदी

बूंदी के कृषि विज्ञान केंद्र का 29वां स्थापना दिवस मनाया

बूंदी के कृषि विज्ञान केंद्र का बुधवार को 29वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में 22 प्रगतिशील किसान, रेड्डी कार्यक्रम के तहत आए हुए 13 छात्र और केंद्र के वैज्ञानिक शामिल हुए।

बूंदीOct 01, 2020 / 11:38 am

Narendra Agarwal

बूंदी के कृषि विज्ञान केंद्र का 29वां स्थापना दिवस मनाया

बूंदी के कृषि विज्ञान केंद्र का 29वां स्थापना दिवस मनाया

बूंदी के कृषि विज्ञान केंद्र का 29वां स्थापना दिवस मनाया

बूंदी. बूंदी के कृषि विज्ञान केंद्र का बुधवार को 29वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में 22 प्रगतिशील किसान, रेड्डी कार्यक्रम के तहत आए हुए 13 छात्र और केंद्र के वैज्ञानिक शामिल हुए।
सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलित करने के साथ ही समारोह की शुरुआत हुई। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष प्रो. हरीश वर्मा ने 29 वें स्थापना दिवस पर आए हुए किसानों का स्वागत किया। उन्हें केन्द्र के संगठनात्मक ढांचे, विभिन्न इकाइयों एवं गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश में 721 कृषि विज्ञान केंद्र हो गए। जो कृषि के क्षेत्र में काश्तकारों की मदद कर रहे। केन्द्र के डॉ. घनश्याम मीणा ने केन्द्र की ओर से पशुपालन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। शष्य वैज्ञानिक डॉ. राकेश बैरवा ने सरसों की उन्नत तकनीक समझाई। डॉ कमला महाजनी ने भी संबोधित किया। तकनीकी सहायक महेन्द्र चौधरी ने संचालन किया।

Home / Bundi / बूंदी के कृषि विज्ञान केंद्र का 29वां स्थापना दिवस मनाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो