scriptदेवनारायण की शोभायात्रा में घोडिय़ों के नृत्य व अखाड़ेबाजों के करतब के बीच उमड़ा श्रद्धा का सैलाब | devanaaraayan kee shobhaayaatra mein ghodiyon ke nrty va akhaadebaajon | Patrika News
बूंदी

देवनारायण की शोभायात्रा में घोडिय़ों के नृत्य व अखाड़ेबाजों के करतब के बीच उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

कस्बे में सोमवार को गुर्जर समाज की ओर से निकाली देवनारायण की शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

बूंदीSep 18, 2018 / 06:25 pm

Nagesh Sharma

devanaaraayan kee shobhaayaatra mein ghodiyon ke nrty va akhaadebaajon

देवनारायण की शोभायात्रा में घोडिय़ों के नृत्य व अखाड़ेबाजों के करतब के बीच उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

नैनवां. कस्बे में सोमवार को गुर्जर समाज की ओर से निकाली देवनारायण की शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। लगभग डेढ़ किमी लम्बी शोभायात्रा में घोडियों पर खड़े होकर नृत्य करते घुड़सवार, ढोलक की थाप पर ठुमके लगाती घोडिय़ां व अखाड़ेबाजों के करतब प्रमुख आकर्षण बने रहे। शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी पर सवार श्रद्धालु देवनारायण की तस्वीर व 15 घुड़सवार देवनारायण के ध्वज लेकर चल रहे थे। पीछे बगी पर सवार देवनारायण के विमान पर श्रद्धालु चंवर ढुलाते चल रहे थे। कोटा, केशवरायपाटन नैनवां के चार अखाड़ों के अखाडेबाज करतबों का प्रदर्शन करते चल रहे थे। शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा होती रही।
शोभायात्रा के नजारों को देखने के लिए मकानों की छतें व चबूतरियां अटी रही। खानपोल दरवाजा के पास स्थित देवनराायण मन्दिर से सुबह साढ़े 11 बजे शोभायात्रा रवाना हुई, जो लोहड़ी चौहटी, गढ़ चौक, सदर बाजार, दपोला, गढ़पोल पहुंची। यहां आगे बढ़ती हुई शाम साढ़े 6 बजे छात्रावास पर पहुंची। जहां पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया।
समारोह में प्रतिभाओं का किया सम्मान
नैनवां. देवनारायण जयंती की शोभायात्रा गुर्जर छात्रावास पहुंचने के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना ने समाज की प्रतिभाओं को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से छबीले लगाकर ठण्डे पेय की व्यवस्था की गई। बूंदी रोड पर जिला कांग्रेस सचिव आबिद अली ने ठंडे पेय की व्यवस्था कर रखी थी।
देवनारायण मंदिर में हुआ जागरण
भण्ड़ेडा. कस्बे में सादेड़ा रोड स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में रविवार रात को जागरण किया गया। जिसमें आस-पास के सादेड़ा, गुजरिया खेड़ा, रामगंज गांवों से ग्रामीण पहुंचे। जहां पूरी रात जागरण में श्रद्धालु झूमते रहे। सुबह चार बजे देवनारायण की महाआरती के साथ समापन हुआ। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Home / Bundi / देवनारायण की शोभायात्रा में घोडिय़ों के नृत्य व अखाड़ेबाजों के करतब के बीच उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो