scriptमहापुरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वृद्धा की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल | Elderly death due to overturning tractor-trolley near Mahapura village | Patrika News
बूंदी

महापुरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वृद्धा की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

सुमेरगंजमंडी से कमलेश्वर महादेव मार्ग पर महापुरा गांव के पास गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक वृद्धा की मौत हो गई

बूंदीMay 18, 2018 / 12:30 pm

Nagesh Sharma

Elderly death due to overturning tractor-trolley near Mahapura village

महापुरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वृद्धा की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

इंद्रगढ़. सुमेरगंजमंडी से कमलेश्वर महादेव मार्ग पर महापुरा गांव के पास गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक वृद्धा की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन लोग घायल हो। ट्रॉली में सवार सभी लोग कमलेश्वर महोदव के स्थान पर स्नान कर दोपहर बाद अपने गांव लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया। गम्भीर घायल सात जनों को उपचार के लिए कोटा व सवाई माधोपुर रैफर किया गया है।
पुलिस एवं प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार हीरापुर निवासी धनपाल मीना की शुक्रवार को गांव में ही सवामणी की रसोई थी। इसकी चलते गांव के लोग स्नान करने गए थे।
वापस लौटते समय महापुरा गांव के पास साइड लेने के दौरान अचानक ट्रॉली पलट गई। हादसे में विकास (12), कमलेश (20), मोनू (10), मोरपाली (60), रामबिलासी (40), समझ बाई (35), काली बाई (35), प्रहलादी बाई (55), लक्ष्मी बाई (8), आशीष (5), गोपिया बाई (50), ललित (60), प्रमिला (19), बृजमोहन (20), आकाश (6), रेखा (15), कैलाश बाई (55), रंगबेलनाथ (40), अजय योगी, मोहित (9) घायल हो गए। गम्भीर घायल कैलाश बाई की इंद्रगढ़ राजकीय सामुदायिक अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
घायल विकास, कमलेश, मोनू, रामनिवासी बाई, समझ बाई, काली बाई मीना व रंगबेलनाथ की हालत नाजुक होने से उन्हें कोटा व सवाईमाधोपुर के राजकीय अस्पतालों में रैफर किया गया है।
Read more : चोरी छिपे होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम में सभी की सहभागिता जरूरी

खाद्य मंत्री वर्मा पहुंचे अस्पताल
ट्रॉली पलटने की सूचना मिलते ही मोहनपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में जनसुनवाई कर रहे खाद्य एवं नागरिक आपूॢत मंत्री बाबूलाल वर्मा भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा से घायलों की हालत के बारे में जानकारी हासिल की। रैफर हुए घायलों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सहयोग के लिए रवाना किया। इस दौरान नायब तहसीलदार मोहनलाल जैन, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीचंद मीना, बाबई पुलिस चौकी इंचार्ज छोटूलाल परिडवाल भी मौजूद थे।

Home / Bundi / महापुरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वृद्धा की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो