scriptसडक़ पर आ गई मछलियां और चली गई एक की जान… | Fish came on the road and lost one life ... | Patrika News
बूंदी

सडक़ पर आ गई मछलियां और चली गई एक की जान…

ग्राम पंचायत मेण्डी में स्थित मेण्डी लघु सिंचाई परियोजना बांध से मछलियां Fish भरकर ले जा रही मेटाडोर हाई-वे पर हो रहे गड्ढों के कारण असंतुलित होकर पलटी खा गई, जिससे मेटाडोर में सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।

बूंदीDec 07, 2019 / 03:39 pm

Devendra

सडक़ पर आ गई मछलियां और चली गई एक की जान...

सडक़ पर आ गई मछलियां और चली गई एक की जान…

गोठड़ा. ग्राम पंचायत मेण्डी में स्थित मेण्डी लघु सिंचाई परियोजना बांध से मछलियां fish भरकर ले जा रही मेटाडोर हाई-वे पर हो रहे गड्ढों के कारण असंतुलित होकर पलटी खा गई, जिससे मेटाडोर में सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। दबलाना थाना के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे मेटाडोर चालक कमलेश गुर्जर मेण्डी लघु सिंचाई बांध से मछलियां Fish भरकर दिल्ली ले जा रहे थे। मेण्डी और दुर्गापुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं देने के कारण मेटाडोर गहरे गड्ढे में जा गिरी। जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और करीब 15 फ ीट दूर खाई में पलटी खा गई। जिसके कारण मेटाडोर में सवार खलासी टोंक निवासी मोहम्मद शहीद की मौके पर ही मौत हो गई। वही टोंक जिले के बंबोर निवासी मेटाडोर चालक कमलेश गुर्जर गंभीर घायल हो गया। उसे ग्रामीणों एवं 108 की मदद से बूंदी चिकित्सालय भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Home / Bundi / सडक़ पर आ गई मछलियां और चली गई एक की जान…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो