scriptरूठे इन्द्रदेव को मनाने के लिए बंद रहा नमाना | Indra Dev, Rain, Namana, Bandh, Women, Bhajan Keertan, Temple | Patrika News
बूंदी

रूठे इन्द्रदेव को मनाने के लिए बंद रहा नमाना

रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए बुधवार को कस्बे के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

बूंदीJul 24, 2019 / 12:35 pm

Narendra Agarwal

Indra Dev, Rain, Namana, Bandh, Women, Bhajan Keertan, Temple

रूठे इन्द्रदेव को मनाने के लिए बंद रहा नमाना

नमाना. रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए बुधवार को कस्बे के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। लाडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एकत्रित होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ शुरू किया गया। महिलाएं दिन भर बरस बरस म्हारा इन्द्रराजा … जैसे भजन व गीत गाकर इन्द्रदेव को मनाती नजर आई।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने मंगलवार रात को ही नमाना कस्बा बंद रखने की घोषणा कर दी थी, जिस पर बुधवार सुबह कस्बे के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। वह हनुमान मंदिर के निकट एकत्रित होकर गली गली में घूम घूम कर जो खुल रहे प्रतिष्ठान बंद करवाए गए। दिनभर कस्बे के प्रतिष्ठान बंद रहे हैं लोग चाय पानी गुटके के लिए भटकते रहे। उसके बाद करीब 500 से 700 लोग तापडिय़ा फार्म के निकट लाडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एकत्रित होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ शुरू किया गया। इस दौरान भगवान शिव की प्रतिमा सहित मंदिर के अंदर के परिसर को पानी से भरा गया। जिसमें भगवान शिव की प्रतिमा पूरी तरह डूब गई। इस दौरान ग्रामीणों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। दिन भर मंदिर परिसर में ग्रामीण भजन कीर्तन करते रहे ।

Home / Bundi / रूठे इन्द्रदेव को मनाने के लिए बंद रहा नमाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो