scriptसरकारी कॉलेज के लिए दौड़े गुरूजी से लेकर जनप्रतिनिधि… | PATRIKA CAMPAIGN:Marathon race for government college | Patrika News
बूंदी

सरकारी कॉलेज के लिए दौड़े गुरूजी से लेकर जनप्रतिनिधि…

सरकारी कराने की मांग को लेकर पत्रिका बना आवाज़ बच्चें व वरिष्ठ जन भी बने भागीदार

बूंदीMay 30, 2018 / 01:31 pm

Suraksha Rajora

बूंदी /नैनवां. कॉलेज को सरकारी कराने की मांग को लेकर बुधवार को नैनवां में मैराथन दौड़ का आयोजन किया। मैराथन दौड़ में कस्बे के सभी समुदाय के लोग भागीदारी निभाने पहुंचे। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक दौड़ में शामिल हुए।
एबीवीपी के तत्वावधान में हुए आयोजन को शिक्षक संगठनों ने समर्थन दिया। उच्च शिक्षा हो रही तार-तार, आंखे खोले सरकार……, सुनो सरकार, हमारा कॉलेज सरकारी करो……, हम केसी से भीख नही मांगते, हम हमारा अधिकार मांगते….., ना लेपटोप, ना चाहिए गाडी , हमारा कॉलेज सरकारी करो जल्दी…, छात्र शक्ति की पुकार, उच्च शिक्षा के द्वार खोलों सरकार…., 70 किमी जाने की स्थिति नही हमारी….., चाहे जो मजबूरी हो, हमारा कॉलेज सरकारी हो….पोस्टर सीने पर लगाकर दौड़ लगाई।
मैराथन दौड़ सुबह सात बजे शुरु हुई लेकिन उससे एक घंटे पहले ही लोग दौड़ में भाग लेने के लिए पहुंचना शुरु हो गए थे। भगतसिंह सर्किल से शिक्षाविदे सत्यनारायण स्वामी, भवानीसिंह सोलंकी, राधेश्याम सैनी, नाथूलाल निर्मल ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ रवाना की जो बूंदी रोड, देईपोल चुंगी नाका, अम्बेडकर सर्किल, लोहड़ी चौहटी, सदर बाजार, गढचौेक, मालदेव चौक, दपोला, गढपोल दरवाजा होती हुई नीलकंठ महादेव मन्दिर पर पहुंची।
विद्यार्थी विकास प्रकल्प के जिला संयोजक दिलखुश पोटर, अरविन्द शर्मा, जिला छात्रावास प्रमुख भंवरलाल सैनी, अभियान प्रभारी राजकुमार चांदना, दौड़ संयोजक धमेन्द्र, विद्यार्थी प्रमुख कमलेश नागर, तहसील सहयंयोजक दिनेश नागर, नगर अध्यक्ष धनराज गुर्जर सहित सैकड़ा कार्यकर्ता शामिल हुए। कनकसागर तालाब पर स्थित तीज के चबूतरें पर सभा का आयोजन कर एबीवीपी के विद्यार्थी विकास प्रकल्प के जिला संयोजक के धन्यवाद के बाद समाप्त हुई।

शिक्षक भी समर्थन मे दौड़े


मैराथन दौड़ का राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की नैनवां उपशाखा, प्रबोधक संघ ने भी समर्थन करते हुए भाग लिया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुगनचंद मीणा, जिला कार्यसमिति के सदस्य सौरभ चौधरी, जगदीपसिंह, पूर्व अध्यक्ष रामनारायण मीणा, हरफूल मीणा, कैलाश मीणा, सीताराम चौधरी, गोविन्द मीणा, मोहन प्रजापत, प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष एमडी अंसारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक दौड़े तथा कहा कि शिक्षक संघ कॉलेज को सरकारी बनाने के लिए किए जाने वाली हर पहल के लिए तैयार है।

सतापक्ष के पदाधिकारी भी शामिल हुए


मेराथन में सता पक्ष भाजपा के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी दौड़े। जिनमें चार पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रमोद जैन, पुखराज ओसवाल, गिरिराज शर्मा, गोपीलाल सैनी, पार्षद महावीर सिंधव, वर्षा ओसवाल, मोजीराम गुर्जर, संजय शर्मा सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल थे।

Home / Bundi / सरकारी कॉलेज के लिए दौड़े गुरूजी से लेकर जनप्रतिनिधि…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो