scriptswarnim bharat, #BeCleanGoGreen :शिवालय में पॉलिथीन की जगह टोकरी या स्टील थाली के उपयोग करने के लिए किया प्रेरित | Swarnim Bharat, BeCleanGoGreenBundi News, Bundi Rajasthan News, Sing | Patrika News
बूंदी

swarnim bharat, #BeCleanGoGreen :शिवालय में पॉलिथीन की जगह टोकरी या स्टील थाली के उपयोग करने के लिए किया प्रेरित

क्षेत्र के लकडेश्वर महादेव मंदिर पर फूल मालाओं व नारियल प्रसादी के दुकानदारों को राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत जाग्रति को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक थैली का

बूंदीFeb 20, 2020 / 12:44 pm

Narendra Agarwal

swarnim bharat, #BeCleanGoGreen :शिवालय में पॉलिथीन की जगह टोकरी या स्टील थाली के उपयोग करने के लिए किया प्रेरित

swarnim bharat, #BeCleanGoGreen :शिवालय में पॉलिथीन की जगह टोकरी या स्टील थाली के उपयोग करने के लिए किया प्रेरित

पेच की बावड़ी. क्षेत्र के लकडेश्वर महादेव मंदिर पर फूल मालाओं व नारियल प्रसादी के दुकानदारों को राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत जाग्रति को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक थैली का उपयोग नही करने को लेकर दुकानदारों ने पत्रिका मुहिम की सराहना की एवम भविष्य में प्लास्टिक थैली की जगह टोकरी या स्टील की थाली का उपयोग करने के लिए प्रेरित हुए । वही लकडेश्वर महादेव समिति ने भी दुकानदारों को प्लास्टिक थैली का उपयोग न करके थाली या टोकरी का यूज करने के लिये प्रेरित किया। जिस पर दुकानदारों ने सहमति जताई। वही मन्दिर परिसर पर डस्टबिन भी रखवाया गया है जिसमे लोग प्लास्टिक कचरा को एक जगह पर डाल सके।
रामगंजबालाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वर्णिम भारत अभियान के तहत पॉलीथिन उपयोग में नहीं लेने की शपथ लेते छात्र-छात्राएं शपथ कार्यक्रम में रामगंज बालाजी सरपंच रामलाल सैनी सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों ने छात्र छात्राओं से शिवरात्रि पर मंदिरों में पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के साथ-साथ आसपास के लोगों ने पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता की शपथ दिलाई

Home / Bundi / swarnim bharat, #BeCleanGoGreen :शिवालय में पॉलिथीन की जगह टोकरी या स्टील थाली के उपयोग करने के लिए किया प्रेरित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो