scriptदो जेसीबी-एक डम्पर किए जब्त | Two JCB-1 dumpers confiscated | Patrika News
बूंदी

दो जेसीबी-एक डम्पर किए जब्त

वन विभाग की टीम ने की दो जगहों पर कार्रवाई

बूंदीJan 27, 2021 / 11:01 pm

Abhishek ojha

दो जेसीबी-एक डम्पर किए जब्त

दो जेसीबी-एक डम्पर किए जब्त

बूंदी. रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में अवैध खनन और पेड़ों की कटाई पर अलग-अलग कार्रवाई में वन विभाग की ओर से दो जेसीबी और एक डम्पर जब्त किया गया है। इसमें से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व डम्पर को बूंदी सहायक वन संरक्षक कार्यालय में और पेड़ों की कटाई में उपयोग करते हुए जब्त जेसीबी को खटकड़ नाके पर खड़ा किया गया है। जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को रात में विभाग को वनखंड खटियाड़ी रजवास में अवैध खनन की सूचना मिली थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम को देखकर अवैध खननकर्ता जेसीबी और डम्पर को मौके पर ही छोडकऱ फरार हो गए। इसपर जेसीबी और डम्पर को जब्त कर एसीएफ कार्यालय लाया गया। जहां वाहनों के जब्ती की कार्रवाई कर वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया। इस दौरान रामगढ़ रेंजर रामप्रसाद बोयत, जैतपुर रेंजर धर्मराज गुर्जर और फ्लाइंग स्टाफ मौजूद रहा। बोयत ने बताया कि खननकर्ताओं ने मौके पर 50 गुणा 20 को गड्ढा कर दिया था। गड्ढा करीब डेढ़ मीटर गहरा था।
इधर, 24 जनवरी को भी विभाग की ओर से गुलखेड़ी के पास बिना स्वीकृति हरे पेड़ों की कटाई करने के मामले में एक जेसीबी को जब्त किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी रामप्रसाद बोयत ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जेसीबी से पेड़ों की कटाई कर रहे चालक ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया। जेसीबी को जब्त कर खडकड़़ नाके पर खड़ा किया गया है। आगे की तफ्तीश की जा रही है।

Home / Bundi / दो जेसीबी-एक डम्पर किए जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो