scriptMP board – 12वीं का टाइम टेबल बदला, छात्र जान लें क्या हुआ परिवर्तन | 12th exam time Table Changed, Students Note New Time Table | Patrika News
बुरहानपुर

MP board – 12वीं का टाइम टेबल बदला, छात्र जान लें क्या हुआ परिवर्तन

बोर्ड ने 12वीं के बचे हुए पर्चों के टाइम टेबल में किया बदलाव, अब परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले आना होगा परीक्षा केन्द्र

बुरहानपुरMay 27, 2020 / 11:54 pm

tarunendra chauhan

 Class 10th, 12th examinations will be held after the lockdown ends

Class 10th, 12th examinations will be held after the lockdown ends

बुरहानपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 12वीं के शेष प्रश्नपत्रों की तारीखों में मामूली फेरबदल किया है। इसके साथ ही नए निर्देशों के तहत विद्यार्थियों को एक घंटे पहले केन्द्र पर पहुंचना होगा, हालांकि परीक्षा कक्ष में प्रवेश उन्हें 15 मिनट पहले ही मिलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।

बोर्ड की ओर से 20 मई को जारी किए गए 12वीं के परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। संशोधित टाइम टेबल के अनुसार नौ जून से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 16 जून तक चलेंगी। नौ जून को हायर मेथमेटिक्स की जगह सुबह 9 बजे से पहला पेपर रसायन शास्त्र और दोपहर 2 बजे से भूगोल विषय का होगा। हायर मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा 15 जून सुबह 9 बजे से होगी। इसके साथ ही अर्थशास्त्र और क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर विषय का पेपर 16 जून को होगा। बाकी विषय के पेपर यथावत रहेंगे। बोर्ड ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी मंडल की वेबसाइट से संशोधित टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। बुरहानपुर जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतिक अली ने जिले के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से परिवर्तित टाइम टेबल माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड करने कहा है।

12वीं शेष प्रश्नपत्रों का यह होगा नया टाइम टेबल

– 9 जून – सुबह 9 बजे से रसायन शास्त्र और दोपहर 2 बजे से भूगोल

– 10 जून – सुबह 9 बजे से बुक कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी और दोपहर 2 बजे से प्रथम प्रश्न-पत्र वोकेशनल कोर्स

– 11 जून – सुबह 9 बजे से बायोलॉजी

– 12 जून – सुबह 9 बजे से – व्यवसायिक अर्थशास्त्र और दोपहर 2 बजे से एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज

– 13 जून – सुबह 9 बजे से – राजनीति शास्त्र
दोपहर 2 बजे से शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्थास्थ्य, स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

– 15 जून – सुबह 9 बजे से हायर मैथमेटिक्स और दोपहर 2 बजे से विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

– 16 जून – सुबह 9 बजे से अर्थशास्त्र और दोपहर 2 बजे से क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हार्टिकल्चर

Home / Burhanpur / MP board – 12वीं का टाइम टेबल बदला, छात्र जान लें क्या हुआ परिवर्तन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो