scriptबुरहानपुर अनलॉक: जाने आपकी दुकान खोलने का दिन कौनसा | At three o'clock in three days, the entire city will be active | Patrika News
बुरहानपुर

बुरहानपुर अनलॉक: जाने आपकी दुकान खोलने का दिन कौनसा

16 जून तक बुरहानपुर अनलॉक- सुबह 7 से शाम 7 का समय तय- शादियोंं में 20 की अनुमति, रात में नाइट कफ्र्यू, रविवार को जनता कफ्र्यू- ग्रामीण क्षेत्र में रहेगी कई पाबंदियां- आंशिक व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्र में छह दिन खुलेगी दुकाने- दाहिने और बायां हाथ का बनाया प्लान

बुरहानपुरJun 01, 2021 / 11:29 am

ranjeet pardeshi

बुरहानपुर अनलॉक: जाने आपकी दुकान खोलने का दिन कौनसा

बुरहानपुर अनलॉक: जाने आपकी दुकान खोलने का दिन कौनसा

बुरहानपुर. बुरहानपुर डेढ़ माह बाद अनलॉक होने जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर जिला आपदा प्रबंधन की बैठक मंगलवार को सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में प्रभारी मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में हुई। जहां 16 जून तक के लिए शहर को अनलॉक करने पर मुहर लगी। लेकिन सम विषम का फार्मुला बनाकर सप्ताह में तीन-तीन दिन ही दुकान खुल सकेगी। मंत्री का कहना है कि यह प्रयोग सफल हुआ तो पूरी तरह से अनलॉक हो जाएगा। इसमें शादियों की अनुमति भी सशर्त मिल गई है। लकिन रेस्टोरेंट, चाय नाश्ता और चाट चौपाटी की दुकान बंद रहेगी।
जिले का कोरोना पॉजिटिव दर पांच प्रतिशत से कम होने पर यह अनलॉक बुरहानपुर में होने जा रहा है। जहां गाइड लाइन अनुसार दुकान खुलेगी। इसका समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक रहेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सबसे अधिक छूट पूरे प्रदेश में केवल बुरहानपुर जिले को मिली है। जिले में शनिवार की रात्रि 10 बजे से सोमवार की प्रात: 6 बजे तक जनता कफ्र्यू प्रभावी रहेगा। हर रोज रात्रि में नाइट कफ्र्यू भी लागू रहेगा।

ऐसे खुलेगा बाजार
दाहिने हाथ की दुकान- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार खुलेगी दुकाने
बायां हाथ की दुकान- मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेगी।

तिलक वार्ड-
पांडूम चौराहा से राजघाट रोड से राजघाट ढाल के चौराहा तक दाहिने हाथ की दिशा की समस्त दुकाने व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलेंगे। दूसरे दिन इसी दिशा की बायां हाथ की दुकान खुलेगी।

शास्त्री चौक-
पांडूमल चौराहा से पश्चिम की ओर ज्ञानवर्धिनी सभा मार्ग से होते हुए राजपूरा गेट तक वहां से इंदौर इच्छापुर हाईवे तक की दाहिनी हाथ दुकाने खुलेंगी। दूसरे दिन इसी दिशा में बायां हाथ की दुकान खुलेगी।

तिलक चौराहा से पांडूमल चौराहा होते हुए गांधी चौक में गांधी प्रतिमा तक रोड की दाहिनी तरफ की दुकान खुलेगी। दूसरे दिन इसी के बायां हाथ की दुकान खुलेगी।

गांधी चौक-
– गांधी प्रतिमा से पूर्व की ओर मुख्य मार्ग से किला चौराहा तक रोड के दाहिनी हाथ की समस्त दुकान खुलेगी दूसरे दिन बायां हाथ की दुकान खुलेगी।

– बाई साहब की हवेली के पास अग्रसेन प्रतिमा से उत्तर की ओर फव्वारा चौक होते हुए पुलिस कोतवाली तक रोड की दाहिनी हाथ की दुकान, दूसरे दिन बायां हाथ की दुकान खुलेगी।

– तिलक रोड पर लखेरवाड़ी चौराहे तक शनि मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग की दाहिनी हाथ की समस्त दुकान और प्रतिष्ठान खुलेंग। दूसरे दिन इसके बायां हाथ की दुकान खुलेगी।

– साड़ी बाजार में समस्त दुकाने और प्रतिष्ठान खुलेंगे।

– वृहद गुजराती समाज मार्केट के द्वारा निर्मित दुकाने खुलेगी, दूसरे दिन इसी क्षेत्र में नगर निगम के स्वामित्व वाली समस्त दुकान खुलेगी।

– गांधी चौक प्रतिमा के पास जनता मेडिकल व प्रियंका स्टोर से होते हुए सैयद बशारत अली मार्ग रोड के दाहिने ओर की समस्त दुकान और दूसरे दिन इसी रोड की बायां हाथ की दुकान खुलेगी।

– मिलन होटर के बाजू से जीए करीम साइकिल दुकान से पश्चिमी की ओर ट्रेफिक थाना तक चमन शाह दरगाह रोड के दाहिनी ओर की दुकान खुलेगी और दूसरे दिन इसी रोड पर बायां हाथ की दुकान खुलेगी।

अब्दुल कादर सिद्दिकी वार्ड-
– शनवारा गेट से पूर्व की ओर महात्मा गांधी मार्ग से जयस्तंभ चौक तक वहां से इकबाल चौक तक मंडी बाजार चौराहा मार्ग के दाहिनी हाथ की दुकान खुलेगी। दूसरे दिन बायां हाथ की दुकान इसी रोड पर खुलेगी।

– जयस्तंभ चौराहा से दक्षिण की ओर शिवकुमारसिंह प्रतिमा तक वहां से पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हएु सिकंदर शाही मस्जिद के तिराहे तक वहां से उत्तर की ओर आदर्श लॉक के सामने से होते हुए पुराने एसबीआई शाखा मार्ग के दाहिनी हाथ की दुकान और इसी रोड की बायां हाथ की दुकाने दूसरे दिन खुलेगी।

– सुभाष चौक से प्रकाश टॉकिज के सामने सुभाष प्रतिमा के नवरंग होटल के सामने मटका बाजार से होते हुए अड्डे की मस्जिद तक मार्ग के दाहिने हाथ की दुकान और दूसरे दिन इसी बायां हाथ की दुकान खुलेगी।
– थाना कोतवाली पुलिस कंट्रोल रूम से लोहारों की दुकानों से भैरूलाल जलेबी वाले की दुकान तक मार्ग की दाहिनी और इसी बायां हाथ की दुकान दूसरे दिन खुलेगी।

– शिव प्लाजा मार्केट की समस्त दुकान खुलेगी।

– हिंदुस्तानी मस्जिद के सामने नगर निगम के पुराने उप कार्यालय के सामने से पूर्व की ओर रोड से होते हुए अड्डे की मस्जिद तक की दाहिनी हाथ की दुकान और दूसरे दिन बायां हाथ की दुकान खुलेगी।
– निंबू बाजार की दुकान व जीतमल एंड संस व उसके आसपास का क्षेत्र व पुराने कांजी हाउस की दुकाने दाहिने हाथ वाले नियम के अनुसार तय दिन में खुलेगी।
– मंडी क्षेत्र की अनाज दुकाने भैरूलाल जलेबी वाले की दुकान बायां हाथ वाले दिन के नियम के हिसाब से खुलेगी।
दाहिने हाथ वाले दिन मंडी क्षेत्र में पान बाजार की समस्त दुकान और बायां हाथ वाले दिन मंडी क्षेत्र में हमदर्द मेडिकल व उससे लगी दुकाने खुलेगी।
– फ्रुट मार्केट के सामने से मंडी क्षेत्र में अनाज वालों की दुकानों तक दाहिने और समस्त दुकान खुलेगी। दूसरे दिन बायां हाथ की दुकान खुलेगी।
– मंडी बाजार क्षेत्र में मंडी चौराहे से लख्खीमल तोताराम की तेली दुकान के मुख्य मार्ग की दाहिनी हाथ की दुकान खुलगी। दूसरे दिन बायां हाथ की दुकान।
– दाहिने हाथ में मंडी क्षेत्र में सब्जी मंडी क्षेत्र के अंदर पूर्व व दक्षिण दिशा की दुकाने दूसरे दिन बायां हाथ की दुकान खुलेगी।
– मंडी बाजार क्षेत्र में सांठा बाजार की उत्तर दिशा की दुकाने व प्रतिष्ठान, दूसरे दिन दक्षिण की दुकाने।
शनवारा चौराहा से शिकारपुरा थाने तक रोड के दाहिने ओर की दुकान खुलेगी दूसरे दिन बाही हाथ की पुष्पक बस स्टैंड छोड़कर।
– शनवारा से गणपति नाका पुलिस थाने तक रोड की दाहिने ओर दूसरे दिन बाही हाथ की दुकान खुलेगी।
– शनवारा से सिंधी बस्ती चौराहा तक लालबाग स्टेशन तक दाहिने हाथ की दुकान और दूसरे दिन बायां हाथ की दुकान खुलेगी।

अनलॉक में इन्हें मिली है छूट
उद्योग के कर्मियों को आवागमन में पहचान पत्र लगेगा।
कच्चा माल लाने ले जाने के लिए कोई रोक नहीं
किराना, फल सब्जी, डेयरी, आटा चक्की, पशु आहार की दुकाने दिनभर खुली रहेगी।
सभी कृषि गतिविधियों की अनुमति होगी।
सार्वजनिक परिवहन, निजी बसे, ट्रेनों के माध्यम से कोविड के नियम में अनुमति रहेगी।
मोहल्ले, कॉलोनियों, ग्रामों में एकल दुकाने पूरे समय खुली रखी जा सकेगी।
कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस की सर्विसेस की अनुमति
ई कॉमर्स व दुकानों की होम डिलीवरी चालू रहेगी।
मेंटेनेंस सर्विस देने वाले व इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर आवागमन कर सकेंगे।
निजी सुरक्षा सेवा चालू रहेगी
घरेलू सेवा देने वाले धोबी, ड्रायवर, हाउस हेल्प/मेड कुक आदि आवागमन कर सकेंगे
सभी होटल, लॉज, धर्मशाला खुले रहेंगे लेकिन कार्यक्रम की अनुमति लेनी होगी।
दुकानों में एक समय में छह लोग रह सकेंगे, गोले बनाकर खड़े करना होगा।
प्रतापपुरा सब्जी मंडी, इकबाल चौक मंडी, बाजार क्षेत्र में फुटकर सब्जी विके्रता प्रतिबंधित रहेगा। फेरी लगाकर बेच सकेंगे।


बुरहानपुर, शाहपुर, नेपा सहित अंचल में यह रहेगा प्रतिबंध
डोइफोडिय़ा, खकनार, देड़तलाई, तुकईथड़, शेखापुर, दापोरा, चापोरा की सीमा क्षेत्र में कपड़े की दुकाने बंद रहेंगी।
हर दिन रात में 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा।
समस्त रेस्टोरेंट, चाय नाश्ता, मिष्ठान भंडार, चाट चौपाटी के स्टॉल बंद रहेंगे।
तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, बीडी आदि धूम्रपान सामग्री विक्रय वाले दुकाने बंद रहेंंगे।
सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि प्रतिबंध रहेंगे
स्कूल कॉलेज, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान, क्लास रूम संचालित नहीं होंगे। ऑनलाइन क्लास चलेगी।
जिम, सिनेमा घर, मल्टिप्लेक्स, इंटरनेट पार्क, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पुल, थिएटर, पिकनिक स्पॉक, ऑडिटोरियम, वाटर पार्क, बीयर बार सभागृह बंद रहेंगे।
धार्मिक स्थलों पर एक समय में केवल चार की अनुमति रहेगी।
विवाह में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 20 की अनुमति रहेगी। एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। बाहर से आने वालों की आरटीपीसीआर लगेगी।
महाराष्ट्र, हैदराबाद, तेलंगना, आंध्रप्रदेश से आने पर आरटीपीसीआर लगेगी।
होटल मैरिज गार्डन, मांगलिक परिसर संचालक व हलवाई किसी भी कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति बिना अनुमति के बुकिंग नहीं करेंगे।
कंटेनमेंट क्षेत्र में समस्त प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं होगी।
लग्नाचा बस्ता प्रतिबंध रहेगा। हाटाबाजार नहीं लगेंगे।
हाट बाजार पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
जनसुनवाई अभी बंद रहेगी।


यह रखना होगा ध्यान
कलेक्टर प्रवीणसिंह ने कहा कि मास्क अनिवार्य रूप से लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, छह से ज्यादा लोग नहीं खड़े रह सकेंगे। व्यापारी नागरिकजन दुकान के आगे गोल घेरे बनाए। सोशल डिस्टेंसिंग के मार्कर बनाए एवं सुरक्षा के इंतेजाम रखें।

2.21 की दर पर है बुरहानपुर में कोरोना की दर
14 रह गए एक्टिव केस
2550 कुल पॉजिटिव मिले
2498 कुल स्वस्थ्य भी हुए
37 की कुल हुई है मौत

इन क्षेत्रों में है एक्टिव केस
1 शहर के वार्ड नंबर 16 में
2 नेपानगर के वार्ड 24 और 7 में
2 शाहपुर में वार्ड 3 और 13 में
7 बुरहानपुर ग्रामीण क्षेत्र में
2 खकनार ग्रामीण क्षेत्र में

Home / Burhanpur / बुरहानपुर अनलॉक: जाने आपकी दुकान खोलने का दिन कौनसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो