scriptसीएम से मिलने की होड़, भीड़ संभालने में पुलिस को छूट गए पसीने | cm ke paas lagi bhid ko sambhalne mein police hui paresan | Patrika News
बुरहानपुर

सीएम से मिलने की होड़, भीड़ संभालने में पुलिस को छूट गए पसीने

– जाने बुरहानपुर आए मुख्यमंत्री क्या बोल गए

बुरहानपुरAug 10, 2018 / 10:15 pm

ranjeet pardeshi

cm ke paas lagi bhid ko sambhalne mein police hui paresan

cm ke paas lagi bhid ko sambhalne mein police hui paresan

– हमने प्राकृतिक संकट में हमने आउट ऑफ वे जाकर किया काम
– कार्यकर्ताओं से बोले आज मुझे जाने देना यह मेरी मजबूरी है, जनआशीर्वाद यात्रा में आकर रात रुकुंगा, सुबह मुलाकात करेंगे
– सीएम को पहनाई महाराष्ट्रीयन टोपी
बुरहानपुर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ शुक्रवार को धामनगांव में पहुंचे। जहां महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस के बेटे वर्धन के विवाह उपलक्ष्य में आयोजित आशीर्वाद समारोह में वे आए थे। इसी दौरान भीड़ इतनी की उनकी सुरक्षा गार्ड को भीड़ नियंत्रण करना मुश्किल हो गया। सीएम से हाथ मिलाने और ज्ञापन देने वालों की इस कदर भीड़ हुई की कलेक्टर-एसपी को भी पसीना आ गया।
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुरहानपुर जिले के केला उत्पादक किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए एतिहासिक राहत देने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों राजस्व विभाग द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र में आवश्यक संशोधन करने का आदेश भी जारी कर दिया है। अब केला फसल हानि होने पर आर्थिक अनुदान सहायता राशि की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपए निर्धारित कर दी गई है। यह आदेश 1 अप्रैल 2018 से लागू हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्यवाही पूरी कर ली गई है और जिले के 4894 किसानों को 32.50 करोड़ रुपए राहत के रूप में शीघ्र ही भुगतान किए जा रहे हैं। अगले कुछ ही दिनों में प्रभावित किसानों के खातों में राशि जमा करा दी जाएगी। यह राहत राशि का आंकड़ा मंच पर ही कलेक्टर सतेंद्रसिंह ने सीएम को एक चिठ्ठी पर लिखकर दिया था, जो उन्होंने पढ़कर सभी को बताया।
रात बुरहानपुर में रुकने का आश्वासन
सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वाघेश्वरी मैया की कृपा सब पर बरसे। उन्हीं की कृपा से प्राकृतिक संकट से हम उभरे। इस बीच मामा जिंदाबाद के नारे सून सीएम बोले अरे भांजों जिंदाबाद रहो मामा जिंदबाद हो जाएगा। उन्होंने कहा मप्र को बुरहानपुर क्षेत्र को नंबर वन बनाएंगे। इसके लिए कोई कसर नहीं छोडेंग़े। आज मुझे जल्द जाने देना ये मेरी मजबूरी है। बुरहानपुर जनआशीर्वाद यात्रा में आउंगा रात रुकुंगा सुबह सभी से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, महापौर अनिल भोसले, फेडरेशन अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, अमित मिश्रा, संजय अग्रवाल, मुकेश शाह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो