बुरहानपुर

परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों के मोबाइल, पर्स, बेल्ट सहित गहने भी बाहर रखवाए

– एमपीपीएससी की परीक्षा में दिखी सख्ती

बुरहानपुरJul 26, 2021 / 10:47 pm

Amiruddin Ahmad

Keep out the jewelry including mobile, purse, belt of the candidates who came to take the exam

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सख्ती देखने को मिली। 4 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की परीक्षा के लिए 1323 अभ्यार्थियो ने आवेदन दिया था, लेकिन पहली पाली में 979 और दूसरी पाली में 973 अभ्यार्थी ही शामिल हुए।
अभ्यार्थियों की सख्ती से चेकिंग की गई। बेग, बेल्ट, पर्स, टोपी, सहित महिलाओं के गहने भी उतार कर बैग में रखवाए गए। यहां तक क्लास रूम में जाने से जूते, मोजे और चप्पल बाहर निकलवाए गए।सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अफसर और पुलिस बल तैनात रहा। सुबह 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान और दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक मानसिक स्थिति का आंकलन पता करने के लिए तार्किक प्रश्न पूछे गए। कोविड के चलते परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं हाथों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था की गई। आइडी साथ नहीं लेकर आए अभ्यार्थी भी परेशान दिखाई दिए। फोन पर अपने परिजनों से आइडी बुलवाई गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहा।

Home / Burhanpur / परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों के मोबाइल, पर्स, बेल्ट सहित गहने भी बाहर रखवाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.