scriptये कैसा मिल बांचे: नहीं पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्कूल तो मंत्री चिटनीस ने परेशानियों के बीच ये पढ़ाया | Mil Banche: BJP did not reach the state president Nand kumar singh school and Minister Chitnis taught this among the problems | Patrika News
बुरहानपुर

ये कैसा मिल बांचे: नहीं पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्कूल तो मंत्री चिटनीस ने परेशानियों के बीच ये पढ़ाया

मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान को बुरहानपुर के दापोरा में पढ़ाने नहीं पहुंचे मंत्री अर्चना चिटनीस ने परेशानियों के बीच पढ़ाया।

बुरहानपुरAug 26, 2017 / 01:50 pm

संजय दुबे

Mil Banche: BJP did not reach the state president Nand kumar singh school and Minister Chitnis taught this among the problems

Mil Banche: BJP did not reach the state president Nand kumar singh school and Minister Chitnis taught this among the problems

बुरहानपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान को बुरहानपुर जिले के दापोरा गांव में पढ़ाना था। लेकिन वे नहीं पहंचे, जिस कारण बच्चों को लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने शहर के बीच परेशानियों के बीच छात्राओं को मानव शरीर रचना की जानकारी दी।
प्रदेश में भाजपा ने मिल बांचे अभियान दो साल से चालू किया है। ताकि बच्चों को पढ़ाने के लिए गणमान्य नागरिकों केस साथ ही नेता, मंत्री व प्रशासनिक अफसर नैतिक दायित्व के तहत स्कूलों में जाकर शिक्षा प्रदान करें। लेकिन लापरवाह शिक्षकों की तर्ज पर ये जिम्मेदार नेता ही स्कूल तक नहीं पहुंचे। जबकि ये सिर्फ एक दिन के लिए शिक्षक बने थे।

Mil Banche: BJP did not reach the state president Nand kumar singh school and Minister Chitnis taught this among the problems
Jitu Arora IMAGE CREDIT: Patrika

डीईओ को फटकारा, क्यों नहीं की बिजली व्यवस्था
महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस निर्धारित समय के 15 मिनट पहले यानी 10.45 बजे शासकीय सावित्रीबाई फुले स्कूल पहुंची। यहां बड़ी संख्या में छात्राओं को मानव शरीर की प्रक्रियाएं और तंत्र को बारिकी से समझाया। लेकिन शुरूआत में ही बिजली नहीं होने से डीईओ आरएल उपाध्याय को जमकर फटकार लगाई। क्योंकि वे जनरेट की व्यवस्था नहीं कर पाए। वहीं छात्राए अधिक थी जिस कारण बिना माइक के ही उन्हें पढ़ाया।

महापौर ने उर्दू स्कूल में पढ़ाया
महापौर अनिल भौंसले ने हरीरपुरा स्थित उर्दू स्कूल में पढ़ाया। यहां उन्होंने निर्धारित समय पर पहुंचकर नैतिकता की शिक्षा दी। ताकि ये बच्चे आगे भविष्य में उंचे मुकाम को हासिल कर सकें। वहीं उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह कलेक्टर दीपक सिंह भी ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल में पढ़ाने पहुंचे।

ये था टाइम-टेबल
सुबह 10.30 से11.30 बजे : स्कूल में वॉलिन्टियर की उपस्थिति व बच्चों के साथ संवाद
सुबह 11.30 बजे से : शाला प्रबंध समिति की विशेष बैठक का आयोजन
दोपहर 12 बजे से : सीएम के संदेश का प्रसारण का शाला प्रबंध समिति सदस्यों, शिक्षकों व छात्रों द्वारा श्रवण
(संदेश के बाद शाला प्रबंधन समिति की बैठक वॉलिन्टियर द्वारा संवाद, बालसभा का आयोजन)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो